फ़ैज़ाबाद की आतंकी घटना पर ईरान की कड़ी प्रतिक्रिया
नासिर कनआनी ने कहा है कि धार्मिक स्थल पर की जाने वाली आतंकी कार्यवाही का इस्लाम से कोई संबन्ध नहीं है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अफ़ग़ानिस्तान के फ़ैज़ाबाद में एक मस्जिद में हुए विस्फोट की कड़े शब्दों में निंदा की है।
उन्होंने कहा कि मस्जिद जैसी जगह पर फ़ातेहाख़ानी के कार्यक्रम में आतंकी हमला, निंदनीय कृत्य है। कनआनी के अनुसार इस प्रकार की घृणित कार्यवाही को इस्लामी शिक्षाओं से नहीं जोड़ा जा सकता।
गुरूवार की सुबह पूर्वोत्तरी अफ़ग़ानिस्तान के बदख़शां प्रांत के केन्द्रीय नगर फ़ैज़ाबाद की एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए और 25 अन्य घायल हो गए।
यह विस्फोट, तालेबान के एक अधिकारी नेसार अहमदी की फ़ातेहाख़ानी के एक कार्यक्रम के दौरान मस्जिद में हुआ। निसार अहमद कल अपने ड्राइवर के साथ उस समय आत्मघाती हमले में मारे गए थे जब वे काम पर जा रहे थे।
दाइश ने एक बयान जारी करके तालेबान के अधिकारी नेसार अहमद की हत्या की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है। हालिया चार महीनों के दौरान विस्फोट में मारे जाने वाले यह तालेबान के चौथे अधिकारी हैं। इन सब विस्फोटों की ज़िम्मेदारी आतंकवादी गुट दाइश ने क़बूल की है।
उल्लेखनीय है कि तालेबान द्वारा दाइश के विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाही के दावों के बावजूद अफ़ग़ानिस्तान में आतंकी गुट दाइश के सदस्य पूरी क्षमता के साथ सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए