रेल से ईरान से यूरोप जाना हुआ आसान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i125238-रेल_से_ईरान_से_यूरोप_जाना_हुआ_आसान
एक नई परियोजना के चालू हो जाने के बाद से ईरान से यूरोप रेलमार्ग से सरलता से जाया जा सकता है।
(last modified 2023-06-09T08:36:15+00:00 )
Jun ०९, २०२३ १४:०६ Asia/Kolkata
  • रेल से ईरान से यूरोप जाना हुआ आसान

एक नई परियोजना के चालू हो जाने के बाद से ईरान से यूरोप रेलमार्ग से सरलता से जाया जा सकता है।

ईरान की रेल को पहली बार यूरोप के लिए जोड़ा गया है। 

मियाने-बस्तानाबाद और तबरेज़ रेल परियोजना के चालू हो जाने से अब पहली बार रेल से ईरान से यूरोप का रास्ता खुल गया है। 

पूर्वी आज़रबाइजान में इस परियोजना का उद्घाटन राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी की उपस्थति में किया गया।  उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति रईसी ने शुक्रवार को कहा कि यह काम स्थानीय जनता की मांग पर किया गया है।

याद रहे कि इस परियोजना के चालू हो जाने के बाद से रेल मार्ग से आर्मीनिया, तुर्किये और आज़रबाइजान गणराज्य के लिए वस्तुओं के अन्तर्राष्ट्रीय निर्यात में तेज़ी आएगी।  इसी के साथ तेहरान से तबरेज़ की यात्रा 114 किलोमीटर कम हो जाएगी जिससे यात्रा का समय भी कम होगा।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए