Jun २२, २०२३ १५:१२ Asia/Kolkata
  • ईरान ने दी इस्राईल को गंभीर चेतावनी, जैसा बोओगे वैसा काटोगे! आतंकी शासन की उलटी गिनती शुरू

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आतंकी ज़ायोनी शासन द्वारा फ़िलिस्तीनी राष्ट्र पर किए जा रहे पाश्विक हमलों और मज़लूम फ़िलिस्तीनी जनता के जनसंहार पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस्राईल इन अपराधों को अंजाम देकर हर दिन अपना जीवन छोटा करता जा रहा है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने अवैध आतंकी ज़ायोनी शासन की आक्रामकता और बर्बर हमलों के ख़िलाफ़ पीड़ित फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के प्रतिरोध की ओर इशारा किया और कहा कि जो जैसा बोएगा वह वैसा ही काटेगा। उन्होंने कहा कि आतंकी ज़ायोनी शासन के पाश्विक हमलों के मुक़ाबले में जो फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधक बलों द्वारा प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं वह पूरी तरह स्वाभाविक और वैध कार्यवाहियां हैं। नासिर कनआनी ने कहा कि फ़िलिस्तीन की मज़लूम लेकिन साहसी जनता ज़ायोनी शासन के संगठित आतंकवाद के सामने घुटने टेकने वाली नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि ज़ायोनी शासन अपने अत्याचारों, अपराधों और दुष्टता से अपनी आयु को छोटा कर रहा है।

इस बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस्राईली सेना ने अपनी ख़ुफ़िया एजेंसी के साथ मिलकर एक आतंकी कार्यवाही करते हुए ड्रोन की मदद से एक कार में सवार प्रतिरोधक बल के तीन जियालों को निशाना बनाया है। प्रतिरोधक बल जिहादे इस्लामी की ओर से जारी बयान में यह सूचना दी गई है कि जिन तीन जियालों को इस्राईली सेना ने हेर्मिस-450 ड्रोन से निशाना बनाया था वे तीनों इस आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं। साथ ही प्रतिरोधक बलों ने ज़ायोनी शासन को चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब पाने के लिए तैयार रहो। बता दें कि जैसे-जैसे फ़िलिस्तीनी जनता के ख़िलाफ़ इस्राईल के पाश्विक हमलों में तेज़ी आ रही है वैसे-वैसे फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधक बलों द्वारा भी अवैध ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ जवाबी कार्यवाहियों में वृद्धि देखने को मिल रही है। (RZ)  

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स