ईरान के प्रति अपनी शत्रुतापूर्ण नीति बदले अमेरिका, वॉशिंग्टन का दोग़लापन तेहरान को स्वीकार नहीं
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने कहा है कि अमेरिका को ईरान के प्रति अपना रवैया बदलने से पहले वाशिंगटन को ईरान के प्रति अपनी शत्रुतापूर्ण नीति बदलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के संबंध में अमेरिका के व्यवहार में बुनियादी बदलाव होना चाहिए।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, सोमवार को तेहरान में अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने कहा कि अमेरिका के प्रति ईरान का दृष्टिकोण वाशिंगटन की शत्रुतापूर्ण नीतियों के कारण है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक अमेरिका का शत्रुतापूर्ण व्यवहार नहीं बदलेगा, अमेरिका के प्रति ईरान के नज़रिए में भी कोई बदलाव नहीं आएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ईरानी प्रशासन अमेरिका के संबंध में सर्वोच्च नेता अयातुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई द्वारा अनुमोदित विचारों को सबसे अधिक महत्व देता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने कहा कि ईरान ने कभी भी अपने विदेशी संबंधों और राष्ट्रीय हितों को किसी विशेष देश या घटना से नहीं जोड़ा है, बल्कि सरकार विभिन्न देशों के साथ सम्मानजनक संबंधों के आधार पर व्यवहार कर रही है। उन्होंने परमाणु समझौते को लेकर होने वाली वार्ता की ओर भी इशारा करते हुए कहा कि यूरोपीय पक्षों को ईरान की स्थिति स्पष्ट रूप से बता दी गई है और दूसरे पक्ष के विचार सुने गए हैं। नासिर कनआनी ने कहा कि इस्लामी गणराज्य ईरान प्रतिबंध हटाने की प्रक्रिया से सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए अपनी सभी राजनयिक क्षमताओं का उपयोग कर रहा है और क्षेत्रीय पक्षों के अच्छे इरादों का स्वागत करता है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए