Jun २८, २०२३ १०:३३ Asia/Kolkata
  • क़तर, इराक़ और संयुक्त अरब इमारात के राष्ट्राध्यक्षों ने ईद उल-अज़हा के मौक़े पर ईरानी राष्ट्र और राष्ट्रपति को दी मुबारकबाद

क़तर नरेश, इराक़ के प्रधानमंत्री और संयुक्त अरब इमारात के राष्ट्र प्रमुख ने ईद उल-अज़हा के आगमन पर इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति और ईरान की जनता को बधाई दी है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, क़तर नरेश शेख़ तमीम बिन हमद आले सानी, इराक़ के प्रधानमंत्री, मोहम्मद शेयाअ अल-सुदानी, और संयुक्त अरब इमारात के राष्ट्र प्रमुख, शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायद आले नहयान ने इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहाम रईसी के साथ फ़ोन पर बातचीत करते हुए ,उन्हें और ईरानी जनता को ईद-उल-अज़हा के आगमन की शुभकामनाएं एवं मुबारकबाद पेश की। इस मौक़े पर तीनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने इस्लामी गणतंत्र ईरान के साथ संबंधों को सर्वांगीण रूप से मज़बूत करने और विकसित करने का आह्वान किया। ग़ौरतलब है कि कल यानी गुरुवार, ज़िल्हिज्जा की 10 तारीख़ जो 29 जून, 2023 के बराबर है, "ईद उल-अज़हा है। यह मुसलमानों की सबसे बड़ी ईदों में से एक है।

इस बीच इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति ने क़तर नरेश के साथ टेलीफ़ोनी बातचीत में सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के मामले में क़तर और उनके देश के बीच पाए जाने वाले साझा दृष्टिकोण को दृष्टिगत रखते हुए संबंधों में विस्तार की काफ़ी संभावनाएं हैं। ईरानी राष्ट्रपति ने तेहरान और दोहा के बीच संयुक्त कार्यक्रमों और विभिन्न समझौतों के कार्यान्वयन में क़तर नरेश के प्रयासों की भी प्रशंसा की। राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि इस्लामी गणराज्य ने हमेशा क़तर के साथ संबंधों में सुधार को महत्व दिया है। ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि इस्लामिक रिपब्लिक ने हमेशा कतर के साथ संबंधों में सुधार को महत्व दिया है, उन्होंने कहा कि तेहरान दोहा के साथ द्विपक्षीय सहयोग के विस्तार को क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मज़बूत करने का एक अवसर मानता है। इस बीच क़तर नरेश ने भी क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ईरान द्वारा विश्व शांति के लिए किए जा रहे प्रयासों की तारीफ़ की और ईरान में आर्थिक सहयोग और निवेश बढ़ाने के लिए कतर की तत्परता की घोषणा की। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स