ईरान और सऊदी अरब के बीच पेट्रोलियम के क्षेत्र में सहयोग की हुई शुरुआत
ईरान और सऊदी अरब के बीच तेल क्षेत्र में सहयोग शुरू हो गया है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरान की राष्ट्रीय तेल कंपनी के निदेशक मोहसिन ख़ुजिस्ते मेहर ने कहा है कि ईरान और सऊदी अरब के बीच संबंधों की बहाली के मद्देनज़र और द्विपक्षीय सहयोग के उद्देश्य से एक संयुक्त ऑयल फ़ील्ड की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ईरान और सऊदी अरब के बीच फ़रोज़ान संयुक्त ऑयल फ़ील्ड के उत्पादन में वृद्धि के बारे में सकारात्मक ख़बर के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी। मोहसिन ख़ुजस्ते ने फरज़ाद गैस फ़ील्ड जैकेट (बी) के निर्माण और इस नए के निर्माण के लिए एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए। जैकेट का काम फिलहाल पेट्रोपार्स द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।
ईरान की राष्ट्रीय तेल कंपनी के निदेशक मोहसिन ख़ुजिस्ते मेहर ने कहा कि ईरान और सऊदी अरब के बीच कोई साझा क्षेत्र नहीं है, इसलिए हम संयुक्त आरश ऑयल फ़ील्ड में ड्रिलिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि इराक़ और ओमान की मेज़बानी में ईरान और सऊदी अरब के बीच दो साल की वार्ता और बातचीत के बाद, 10 मार्च, 2023 को ईरान और सऊदी अरब ने बीजिंग में संबंधों की बहाली की घोषणा की और इस संबंध में एक महत्वपूर्ण विकास के रूप में, 17 जून 2023 को सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने ईरान का दौरा किया था। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए