Jul ०७, २०२३ १०:५३ Asia/Kolkata
  • पेट्रोलियम के क्षेत्र में ईरान, सऊदी अरब और यूएई उठा सकते हैं बड़ा क़दम

ईरान के पेट्रोलिम मंत्री और सऊदी अरब तथा संयुक्त अरब इमारात के ऊर्जा मंत्रियों ने विएना में ओपक के 8वें अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार के अवसर पर मुलाक़ात की और तेल के अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार की स्थिति और इस उद्योग में पूंजीनिवेश के हवाले से विचार विमर्श किया।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के पेट्रोलियम मंत्री जवाद औजी और सऊदी अरब के ऊर्जामंत्री अब्दुल अज़ीज़ बिन सलमान ने विएना में पेट्रोलियम निर्यात करने वाले देशों ओपेक के 8वें अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार के अवसर पर मुलाक़ात में कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार की वर्तान स्थिति, तेल की मंडी के भविष्य, वर्तमान और भविष्य के वांछित फ़ैसलों और कच्चे तेल के मूल्यों के टैरिफ़ पर विचार विमर्श किया।

औजी और बिन सलमान ने ईरान और सऊछी अरब के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया जिसमें तेल और गैस के उद्योग में पूंजी निवेश और संयुक्त पूंजीनिवेश की संभावनाओं का जाएज़ा लिया गया है।

ओपेक के 8वें अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार के अवसर पर दोनों देशों के ऊर्जामंत्री के बीच हाइड्रोकार्बन पदार्थ के व्यापार और संयुक्त क्षेत्रों में विकास जैसे मामलों पर भी चर्चा हुई।

इसके अलावा ईरान और संयुक्त अरब इमारात के ऊर्जामंत्री के बीच भी विएना में मुलाक़ात हुई जिसमें तेल सहित अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया।  (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स