राष्ट्रपति रईसी ने दी ईरानी टीम को बधाई
सैयद इब्राहीम रईसी ने ईरान की भारोत्तोलन टीम को बधाई दी।
भारत में एशियन चैंपियनशिप में ईरान के युवाओं की भारोत्तोलन टीम की विजय पर राष्ट्रपति रईसी ने बधाई संदेश दिया है।
उनके इस संदेश में कहा गया है कि भारत में एशियन चैंपियनशिप में ईरान की वेट लिफटिंग टीम की जीत ने देश के खिलाड़ियों की योग्यताओं को पुनः प्रदर्शित किया है। यह वे खिलाड़ी हैं जो विगत में खेल के विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित किये जा चुके हैं। यह पूरे राष्ट्र के लिए गर्व की बात है।
राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने खेल के क्षेत्र में हालिया कुछ समय के दौरान ईरानी खिलाड़ियों की लगातार सफलताओं को इन खिलाड़ियों के अथक एवं आशावादी प्रयासों का नतीजा बताया।
ईरान की भारोत्तोलन टीम को 741 अंकों के साथ चैंपियनशिप में 9 स्वर्ण पदक, 12 रजत पदक और 2 कांस्य पदक प्राप्त करने में सफलता हासिल हुई। याद रहे कि एशियाई युवा चैंपियनशिप में भारोत्तोलन की प्रतिस्पर्धा भारत की राजधानी नई दिल्ली में 28 जूलाई से 3 अगस्त के बीच आयोजित की गई।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए