अब्दुल्लाहियान ने की बिन सलमान से मुलाक़ात
अमीर अब्दुल्लाहियान का विदेशी नेताओं के साथ मुलाक़ातों का सिलसिला जारी है।
ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने शुक्रवार को सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन सलमान से भेंटवार्ता की।
यह मुलाक़ात सऊदी अरब के जद्दा नगर में हुई। ईरान के विदेशमंत्री की सऊदी अरब के युवराज के साथ यह पहली मुलाक़ात थी। दोनो नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
इससे पहले गुरूवार को रेयाज़ में ईरान और सऊदी अरब के विदेशमंत्रियों के बीच दिवपक्षीय वार्ता हुई थी। इस भेंटवार्ता में सऊदी अरब के विदेशमंत्री फैसल बिन फ़रहान ने कहा कि उनके देश के सारे ही मंत्रालय इस यात्रा की सफलता को सुनश्चित बनाएं।
ईरान और सऊदी अरब के विदेशमंत्रियों ने लंबे समय तक चलने वाली वार्ता के बाद पत्रकारों से बात करते हुए द्विपक्षीय संबन्धों को अधिक मज़बूत करने पर बल दिया।
अब्दुल्लाहियान ने कहा कि सऊदी अरब के साथ ईरान के संबन्ध सही मार्ग पर आगे जा रहे हैं। उनका कहना था कि दोनो ही पक्ष हर क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने के इच्छुक हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उचित समय पर ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी, सऊदी अरब की यात्रा करेंगे।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए