Aug २२, २०२३ १४:५४ Asia/Kolkata
  • राष्ट्रपति रईसी और उनके मंत्रीमंडल ने स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी के मज़ार पर दी हाज़िरी

इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति और उनकी कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने सरकार सप्ताह आरंभ होने के मौक़े पर इस्लामी क्रांति के संस्थापक स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी (र.ह) के मज़ार पर उपस्थित होकर फूलों की चादर चढ़ाई और संकल्प को दोहराया।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, मंगलवार की सुबह इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों ने सरकार सप्ताह आरंभ होने के उपलक्ष में इस्लामी क्रांति के संस्थापक स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी (र.ह) की मज़ार हाज़िरी दी और उनकी उमंगों और आकांक्षाओं पर बाक़ी रहने का संकल्प दोहराया। इस मौक़े पर राष्ट्रपति रईसी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। ज्ञात रहे कि ईरान में 24 अगस्त बराबर 2 शहरीवर से सरकार सप्ताह मनाया जाता है।

सरकार सप्ताह आरंभ होने के मौक़े पर सबसे पहले ईरान सरकार के अधिकारी इस्लामी क्रांति के संस्थापक स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी (र.ह) और अन्य शहीदों के मज़ारों पर हाज़िरी देकर महान ईरानी जनता के नेता और क्रांति के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इसी तरह ईरानी राष्ट्रपति और उनके मंत्रीमंडल ने इस अवसर पर क्रांति के शहीदों के मज़ार पर उपस्थित होकर शहीद मोहम्मद अली रेजाई, मोहम्मद जवाद बाहुनर और मोहम्मद हुसैन बहिश्ती के लिए फ़ातेहा पढ़ा। ग़ौरतलब है कि सरकार सप्ताह, ईरान के सरकारी अधिकारियों के लिए एक ऐसा अवसर होता जिसमें वे जनता के साथ सीधे तौर पर बातचीत करते हैं और सरकारी योजनाओं और कार्यों के बारे में विस्तार से उन्हें जानकारी देते हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स