Aug २७, २०२३ १३:३३ Asia/Kolkata
  • ईरान और ओमान के विदेश मंत्रियों के बीच टेलीफोन पर बातचीत, क्या तेहरान से हटेंगे प्रतिबंध?

शनिवार शाम को ईरान और ओमान के विदेश मंत्रियों ने टेलीफोन पर वार्ता की है। इस बातचीत में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों में आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा हुई।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने ओमान के विदेश मंत्री बदर अलबूसईदी के साथ टेलीफ़ोनी वार्ता में ओमान के सुल्तान के रचनात्मक प्रयासों की सराहना की और प्रतिबंधों की समाप्ति के लिए जारी बातचीत के संबंध में ईरान के सैद्धांतिक रुख के बारे में विस्तार से उन्हें बताया। विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग के रणनीतिक समझौते को अंतिम रूप देने के लिए इस्लामी गणराज्य ईरान की तैयारी पर ज़ोर दिया।

इस बातचीत में ओमान के विदेश मंत्री बदर अलबूसईदी ने कहा कि उनका देश ईरान के साथ द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए तैयार है। उन्होंने आपसी हित के मामलों में रचनात्मक भूमिका निभाते रहने की अपने देश की इच्छा भी व्यक्त की। इस बीच जानकारों का मानना है कि ओमान, ईरान और अमेरिका के बीच प्रतिबंधों को लेकर जारी अपरोक्ष बातचीत में अहम भूमिका निभा रहा है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स