आज़ाद किये गए पैसे ईरानी जनता की ज़रूरत के हिसाब से ख़र्च होंगेः रईसी
ईरान की सरकार यह फैसला करेगी कि दक्षिणी कोरिया से आज़ाद किये जाने वाले छह अरब डालर का प्रयोग किय तरह से किया जाए।
राष्ट्रपति रईसी ने कहा है कि स्वतंत्र किये गए वित्तीय संसाधनों को ईरान की जनता की ज़रूरत के हिसाब से ख़र्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां पर भी ज़रूरत होगी इनका प्रयोग वहां पर किया जाएगा।
जो बाइडेन प्रशासन ने इस बात पर सहमति जताई है कि ईरान में क़ैद पांच अमरीकी नागरिकों की आज़ादी के बदले में इस्लामी गणतंत्र ईरान की जो संपत्ति दक्षिणी कोरिया में सीज़ की गई है उसको आज़ाद कर दिया जाएगा। इसी प्रकार से अमरीकी जेलों में बंद पांच ईरानी नागरिकों को भी आज़ाद किया जाएगा।
ईरान प्रेस के अनुसार सैयद इब्राहीम रईसी ने अमरीकी टीवी चैनेल एनबीसी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि ईरान की सरकार यह फैसला करेगी कि दक्षिणी कोरिया से आज़ाद किये जाने वाले छह अरब डालर का प्रयोग किय तरह से किया जाए। यह काम अमरीका के साथ बंदियों के आदान प्रदान के अन्तर्गत किया गया है।
ईरान के राष्ट्रपति ने इस सवाल के जवाब में कि मानवताप्रेमी कामों से अलग हटकर भी क्या इन पैसों का प्रयोग किया जाएगा कहा कि मानवताप्रेमी काम अर्थात ईरानी राष्ट्र को जिस चीज़ की ज़रूरत है उसके लिए। इस आधार पर इस पैसे को उनकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए विशेष किया जाएगा। ईरान की सरकार ही इस बारे में फैसला करेगी।
राष्ट्रपति रईसी ने जेल से स्वतंत्र किये गए अमरीकी जासूसों के बारे में बताया कि फिलहाल वे हाउस अरेस्ट हैं। उन्होंने कहा कि बंदियों के आदान-प्रदान का समझौता अपने समय पर लागू होगा। यह लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए