ईरान के साथ पारस्परिक सम्मान के उसूल पर सहयोग हो रहा हैः सऊदी विदेश मंत्री
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i128514-ईरान_के_साथ_पारस्परिक_सम्मान_के_उसूल_पर_सहयोग_हो_रहा_हैः_सऊदी_विदेश_मंत्री
सऊदी अरब के विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फ़रहान ने कहा कि उनका देश पारस्परिक सम्मान और आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने उसूल के आधार पर इस्लामी गणराज्य ईरान के साथ सहयोग को विस्तार दे रहा है।
(last modified 2023-09-24T05:25:07+00:00 )
Sep २४, २०२३ १०:५३ Asia/Kolkata
  • ईरान के साथ पारस्परिक सम्मान के उसूल पर सहयोग हो रहा हैः सऊदी विदेश मंत्री

सऊदी अरब के विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फ़रहान ने कहा कि उनका देश पारस्परिक सम्मान और आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने उसूल के आधार पर इस्लामी गणराज्य ईरान के साथ सहयोग को विस्तार दे रहा है।

फ़ैसल बिन फ़रहान ने संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के अधिवेशन में भाषण देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि हम मानवाधिकार के विषय को ख़ास महत्व देते हैं।

सऊदी विदेश मंत्री का कहना था कि पश्चिमी एशिया में स्थायी शांति का रास्ता यह है कि फ़िलिस्तीन संकट का न्यायसंगत समाधान ढूंढा जाए। उन्होंने इस पर भी ज़ोर दिया कि सीरिया संकट भी ज़रूर हल किया जाना चाहिए क्योंकि इसका भी क्षेत्र और दुनिया की शांति व स्थिरता में अहम रोल है।

सऊदी विदेश मंत्री ने यमन संकट के बारे में कहा कि हम वहां राजनैतिक समाधान चाहते है और इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय कोशिशें जारी हैं।

सऊदी विदेश मंत्री ने इराक़ के बारे में भी यही कहा कि इस देश में शांति व स्थिरता पूरे इलाक़े के शांति व स्थिरता के लिए ज़रूरी है।

उन्होंने यूक्रेन रूस संकट के समाधान पर ज़ोर देते हुए कहा कि मतभेदों को वार्ता की मेज़ पर बैठकर हल किया जाना चाहिए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे