ईरान और पाकिस्तान के बीच व्यापार बढ़ाने की कोशिशें तेज़ हो गयीं
ईरान और पाकिस्तान के बीच व्यापार सहयोग बढ़ाने, विशेष रूप से सीमा व्यापार को सुविधाजनक बनाने और सुव्यवस्थित करने की वजह से व्यापार का स्तर 5 बिलियन डॉलर तक बढ़ सकता है।
ईरान और पाकिस्तान के बीच परिवहन और सीमा शुल्क व्यापार की एक संयुक्त बैठक गुरुवार को मीरजावा सीमा टर्मिनल पर आयोजित की गई।
ईरान के सड़क परिवहन व पारगमन के अंतर्राष्ट्रीय संगठन के महानिदेशक जवाद हिदायती ने इस बैठक में कहा कि 5 बिलियन डॉलर का व्यापार स्तर हासिल करने के लिए ईरान और पाकिस्तान के दृढ़ संकल्प को ध्यान में रखते हुए दोनों देशों के कारोबारियों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए।
व्यापारिक मामलों को सुविधाजनक बनाने में विदेश मंत्रालय और क्वेटा में ईरान के वाणिज्य दूतावास की भूमिका पर ज़ोर देते हुए जवाद हेदायती ने कहा कि क्वेटा, ज़ाहेदान और चाबहार के बीच हवाई लाइनें स्थापित करने और स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा देने, प्रदर्शनी कार्यक्रमों को आयोजित करने और पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों और ज़ायरीन की यात्रा सुविधा को सरल बनाने जैसे मामलों की समीक्षा की गयी। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए