Oct ०१, २०२३ २०:५४ Asia/Kolkata
  • देश में कुछ आत्मघाती कार्यवाहियों को विफल बना दिया गयाः इस्माईल ख़तीब

हुज्जतुल इस्लाम सैयद इस्माईल ख़तीब ने हालिया कुछ दिनों के दौरान कुछ आतंकी हमलों को विफल बनाने की सूचना दी है। 

ईरान के इंटेलिजेंस मिनिस्टर ने कहा है कि शत्रु, 30 सितंबर को आतंकी कार्यवाही करने की योजना बना चुका था।   

पवित्र नगर मशहद में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जनता, दुश्मनों के षडयंत्रों और दंगों के मुक़ाबले में विजयी हुई जिनको देश के भीतर हाईब्रिड युद्ध को जारी रखने के उद्देश्य से तैयार किया गया था।  यह काम वरिष्ठ नेता के कुशल नेतृत्व और जनता का ऋणी है।

इंटेलिजेंस मिनिस्टर ने शत्रु के षडयंत्रों के जवाब देने के लिए पिछले दो-एक महीनों के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों का उल्लेख किया।  उन्होंने कहा कि शत्रु ने पिछले साल इस्लामी गणतंत्र ईरान के विरुद्ध वैश्विक सहमति बनाने के लिए अपनी समस्त संभावनाओं का प्रयोग किया था। 

इस काम के लिए 50 से अधिक गुप्तचर एजेन्सियों को एकजुट किया गया।  इसी के साथ इस काम को आगे बढ़ाने या जारी रखने के लिए 200 से अधिक संचार माध्यमों को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया था।  इसके अतिरिक्त ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधों और दबाव को बढ़ा दिया गया। 

सैयद इस्माईल ख़तीब ने बताया कि विभिन्न मुद्दों को बहाना बनाकर ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधों को बढ़ाते हुए ईरान के विरुद्ध एक जनमत तैयार किया जाए जो उपद्रव और दंगों को आगे बढ़ाता रहे, जिनको चुनावों तक जारी रखा जा सके।  उन्होंने कहा कि इस षडयंत्र में यूरोप, डेनमार्क, हालैण्ड, जर्मनी, अमरीका और अवैध ज़ायोनी शासन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जो विफल सिद्ध हुई। 

उल्लेखनीय है कि सितंबर 2022 के अंत में ईरान के विभिन्न क्षेत्र, उपद्रव तथा हिंसा के साक्षी रहे।  इस दौरान शुरू में ही कुछ पश्चिमी देशों और उनके संचार माध्यमों की भूमिका व्यापक स्तर पर स्पष्ट हो चुकी थी।  पश्चिम से संबन्धित संचार माध्यमों के झूठे दुष्प्रचार के बावजूद ईरान की जनता की उपस्थिति ने इन उपद्रवों को विफल कर दिया।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स