Oct ०२, २०२३ १८:५५ Asia/Kolkata
  • तेहरान में एकता सम्मेलन एक ख़ास और अहम बयान के साथ हुआ समाप्त

तेहरान में आयोजित 37वां अंतर्राष्ट्रीय इस्लामिक एकता सम्मेलन सोमवार को समाप्त हो गया। इस सम्मेलन की समाप्ति पर यह घोषणा की गई कि इस्लामी देश अगर चाहें तो एकजुट इस्लामी समाज की अवधारणा को साकार कर सकते हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, पवित्र पैग़म्बरे इस्लाम (स) और हज़रत इमाम जाफ़र सादिक (अ) के शुभ जन्म दिवस के मौक़ पर मनाए जाने वाले एकता सप्ताह के अवसर पर तेहरान में आयोजित सैंतीसवां अंतर्राष्ट्रीय इस्लामी एकता सम्मेलन, मुसलमानों के बीच एकता और एकजुटता की आवश्यकता पर ज़ोर देने वाले एक बयान के साथ सोमवार को समाप्त हो गया।  सम्मेलन के समापन वक्तव्य में मुस्लिम विद्वानों और हस्तियों ने इस बात पर ज़ोर दिया कि मौजूदा हालात में मुसलमानों को दुश्मन ताक़तों की साज़िशों के ख़िलाफ़ एकजुट रहने की सख़्त ज़रूरत है।

उल्लेखनीय है कि तेहरान में आयोजित एकता सम्मेलन में दुनिया के इकतालीस देशों के एक सौ दस ग्रैंड मुफ़्ती, अवकाफ़ मंत्रियों, धार्मिक नेताओं और विद्वानों ने भाग लिया। सम्मेलन के दौरान सभी वक्ताओं ने इस बात पर ज़ोर दिया कि इस्लामिक देश अगर मिलकर प्रयास करें तो एकजुट इस्लामी समाज की अवधारणा को लागू कर सकते हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स