ईरान ने की अफ़ग़ानिस्तान की मस्जिद में विस्फोट की निंदा
तालेबान की ओर से अफ़ग़ानिस्तान में शांति एवं सुरक्षा की स्थापना के बावजूद वहां पर आतंकी कार्यवाहियों का क्रम जारी है।
अफ़ग़ानिस्तान में "इमामे ज़मान" मस्जिद में की जाने वाली आतंकी घटना की ईरान ने निंदा की है।
काबुल में इस्लामी गणतंत्र ईरान के दूतावास ने अफ़ग़ानिस्तान के बग़लान प्रांत के पुलख़मरी नगर की एक मस्जिद में किये गए आतंकी विस्फोट की कड़े शब्दों में निंदा की है।
शुक्रवार को अफ़ग़ानिस्तान के बग़लान प्रांत के पुलख़मरी नगर में शिया मुसलमानों की एक मस्जिद में विस्फोट हुआ था। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह एक आत्मघाती विस्फोट था। यह धमारा नमाज़ के समय किया गया जिसमें कम से कम 30 लोग शहीद हो गए और 50 अन्य घायल हुए हैं। इससे पहले शहीद होने वालों की संख्या 17 बताई गई थी।
जुमे के दिन अफ़ग़ानिस्तान में नमाज़ के दौरान एक मस्जिद में आत्मघाती विस्फोट एसी हालत में हुए है कि जब तालेबान का यह दावा है कि पूरे देश में सुरक्षा एवं शांति स्थापित हो चुकी है। इससे पहले भी तालेबान के काल में अफ़ग़ानिस्तान में शिया मुसलमानों पर हमले होते रहे हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए