पाकिस्तानी विदेशमंत्री से ईरानी विदेशमंत्री की बातचीत, नये मोर्चे खुलने की संभावना ज़्यादा नज़दीक हो गयी
(last modified Tue, 17 Oct 2023 04:29:33 GMT )
Oct १७, २०२३ ०९:५९ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तानी विदेशमंत्री से ईरानी विदेशमंत्री की बातचीत, नये मोर्चे खुलने की संभावना ज़्यादा नज़दीक हो गयी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने पाकिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी के साथ टेलीफोन पर बातचीत में फ़िलिस्तीन और ग़ज़्ज़ा की वर्तमान स्थिति के संबंध में उनके रुख़ के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि बच्चों के हत्यारे ज़ायोनी शासन ने प्रतिरोध के मुक़ाबले में अपनी असमर्थता के कारण बच्चों और नागरिकों का नरसंहार किया है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने बल दिया कि ग़ज़्ज़ा की जनता को स्थानांतरित करने का ज़ायोनी शासन का प्रयास एक और अपराध है जिसे तेल अवीव अंजाम दे रहा है।

विदेशमंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि राजनीतिक समाधान का समय समाप्त हो रहा है और अन्य मोर्चों पर युद्ध का संभावित विस्तार अटल चरण के करीब पहुंच रहा है।

इस टेलीफोनी बातचीत में पाकिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री ने इस्लामी सहयोग संगठन की कार्यकारी परिषद की बैठक में भाग लेने की अपनी तत्परता की घोषणा करते हुए इस्लामी सहयोग संगठन ओआईसी के सदस्य देशों के प्रयासों में शामिल होने की आवश्यकता पर बल देते हुए परस्पर विरोधी पक्षों के बीच तत्काल युद्धविराम की सुविधा प्रदान करने और ग़ज़्ज़ा की ओर जाने वाले संचार गलियारों को खोलने पर बल दिया।

पाकिस्तान के कार्यवाहक विदेशमंत्री ने फिलीस्तीनियों के उत्तरी क्षेत्रों से ग़ज़्ज़ा के दक्षिणी भाग में स्थानांतरण को युद्ध अपराध और फिलिस्तीनी राष्ट्र का नरसंहार क़रार दिया और कहा कि फिलिस्तीनियों की रक्षा कार्यवाहियों को ज़ायोनियों की अतिग्रहणकारी कार्यवाही के कभी भी बराबर नहीं समझना चाहिए।

उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीनी जनता को अंतर्राष्ट्रीय क़ानून और संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के आधार पर अपना भाग्य स्वयं निर्धारित करने का अधिकार है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स