Oct १९, २०२३ १८:३५ Asia/Kolkata
  • अमेरिकी ठिकानों से सैन्य उपकरणों को अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन स्थानांतरण किए जाने पर ईरान की चेतावनी, हालात नहीं सुधरे तो मैदान में उतरेंगे दूसरे पक्ष

इस्लामी गणराज्य ईरान के सशस्त्र बलों के प्रमुख जनरल मोहम्मद बाक़ेरी ने रूस और क़तर के रक्षा मंत्रियों के साथ बातचीत में अमेरिका के सैन्य ठिकानों से सैन्य उपकरणों को अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन स्थानांतरण को रोकने के लिए तत्काल कार्यवाही की आवश्यकता पर ज़ोर दिया है।

इस्लामी गणराज्य ईरान के सशस्त्र बलों के प्रमुख जनरल मोहम्मद बाक़ेरी ने रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शाइगो से टेलीफ़ोन पर हुई बातचीत में कहा कि हम ग़ाज़ा में आम नागरिकों के हो रहे नरसंहार को लेकर काफ़ी चिंता में हैं। उन्होंने कहा कि इस स्थिति के जारी रहने को हम किसी भी हालत में स्वीकार नहीं कर सकते हैं। जनरल बाक़ेरी ने कहा कि ग़ाज़ा में जो कुछ हो रहा है उसपर दुनिया के सभी देशों की सरकारों को गंभीरता के साथ अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ज़ायोनियों के अपराधों का जारी रहना और कुछ देशों द्वारा उनका खुलकर समर्थन और सहायता करना, इस स्थिति को और जटिल बना रही है। जनरल बाक़ेरी ने साफ़ तौर पर कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे तो दूसरे पक्ष भी मैदान में आ सकते हैं।

ईरान के सशस्त्र बलों के प्रमुख ने क़तर के रक्षा मंत्री ख़ालिद बिन मोहम्मद अलअतिया के साथ फ़िलिस्तीन की हालिया स्थिति के बारे में टेलीफ़ोन पर चर्चा की और कहा कि ज़ायोनियों द्वारा किए जा रहे अपराधों पर चुप रहना किसी भी मुसलमान के लिए स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर ज़ायोनियों के अपराधों का सिलसिला जारी रहा तो प्रतिरोध समूहों की ओर से किसी भी तरह प्रतिक्रिया सामने आ सकती है। जनरल बाक़ेरी ने उत्पीड़ित फ़िलिस्तीनी लोगों पर क्रूर हमलों में संयुक्त राज्य अमेरिका की भूमिका की ओर इशारा किया और कहा कि क्षेत्र के देशों द्वारा अमेरिकी ठिकानों से अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में हथियार स्थानांतरित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। (RZ)  

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स