ग़ज़्ज़ा में नर्सों और डॉक्टरों का संघर्ष और बलिदान इतिहास में दर्ज किया जाएगा: राष्ट्रपति रईसी
इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि ग़ज़्ज़ा में जिस प्रकार अपनी जान की परवाह किए बिना डॉक्टरों और नर्सों द्वारा सेवा की जा रही है उसे इतिहास हमेशा याद रखेगा।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने पैग़म्बरे इस्लाम (स) की प्राण प्रिय नाती हज़रत ज़ैनब (स) के शुभ जन्म दिवस के मौक़े पर मनाए जाने वाले नर्स डे के उपलक्ष्य पर, शहरियार में इमाम ख़ुमैनी (र.ह) विशेषज्ञ और सुपर-स्पेशलाइज़्ड अस्पताल के उद्घाटन समारोह के मौक़े पर सबसे पहले हज़रत ज़ैनब (स) के शुभ जन्म दिवस की सबको मुबारकबाद पेश की। इस अवसर पर राष्ट्रपति रईसी ने विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य करने वाली नर्सों और मेडिकल टीम को सम्मानित किया और देश के सभी नर्सों और मेडिकल टीम को इस ख़ास दिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि ईरान और दुनिया के अन्य देश ग़ज़्ज़ा की दयनीय स्थिति से बहुत दुखी और चिंतित हैं। राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि ग़ज़्ज़ा में जिस निष्ठा और निस्वार्थ तरीक़े से डॉक्टर, मेडिकल टीम और नर्सें काम कर रही हैं वह पूरी दुनिया के चिकित्सा समुदाय के लिए एक मॉडल है।
राष्ट्रपति रईसी ने ग़ज़्ज़ा की स्थिति पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ग़ज़्ज़ा में चिकित्सीय समूह का प्रतिरोध और समर्पण मिसाली है और दुनिया भर के नर्सिंग समुदाय के लिए एक आदर्श है। उन्होंने स्वास्थ्य के मुद्दे और चिकित्सा सेवाओं की आवश्यकता को देश की आवश्यकताओं और लोगों की सरकार के ध्यान और प्रयासों की प्राथमिकताओं में से एक माना। सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों की चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए