Nov २०, २०२३ १२:११ Asia/Kolkata
  • ईरान की सक्रिय कूटनीति, ग़ज़्ज़ा में जंग बंद करवाने का दबाव, रूस से चर्चा

ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने ग़ज़्ज़ा पट्टी और वेस्ट बैंक के घटनाक्रमों के बारे में रूसी विदेशमंत्री सर्गेई लावरोव के साथ विचार विमर्श किया।

इर्ना के अनुसार इस टेलीफ़ोनी वार्ता में विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने नागरिकों के खिलाफ ज़ायोनी शासन के लगातार हमलों का ज़िक्र करते हुए कहा कि अमेरिका यह दावा करता है कि वह युद्ध रोकना चाहता है लेकिन व्यवहार में हम अमेरिकी-ज़ायोनी युद्ध की तीव्रता के साक्षी हैं।

विदेशमंत्री ने कहा कि ग़ज़्ज़ा में 15000 से अधिक नागरिकों, महिलाओं और बच्चों की शहादत और दर्जनों क़ैदियों की मौत, ज़ायोनी शासन के लगातार हमलों और अंधाधुंध बमबारी का परिणाम है।

ग़ज़्ज़ा और वेस्ट बैंक के निवासियों के जातीय सफ़ाए और जबरन प्रवास को रोकने को महत्वपूर्ण बताते हुए इस्लामी गणतंत्रर ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा प्राप्त करने के लिए रूस की अधिक सक्रिय भूमिका की आवश्यकता पर ज़ोर दिया और कहा कि बेशक प्रतिरोध अंतिम फ़ैसला करेगा।

रूसी विदेश मंत्री ने भी हमलों को रोकने के लिए ज़ायोनी शासन के विरोध पर निराशा व्यक्त की। सर्गेई लावरोव ने युद्ध रोकने और कैदियों को रिहा करने के लिए परामर्श जारी रखने पर ज़ोर दिया।

इसी तरह दोनों नेताओं ने कुछ द्विपक्षीय मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स