Mar ०१, २०२४ १३:१० Asia/Kolkata
  • आज ईरान में डेमोक्रेसी और मानवाधिकार ब्रिटेन से बहुत बेहतर हैः विदेशमंत्री

विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा है कि अगर देश की व्यवस्था के समर्थन के विषय पर ईरान और ब्रिटेन में एक साथ रेफरेन्डम कराया जाये तो इस बात में कोई संदेह नहीं है कि ब्रिटेन इस रेफरेन्डम में हार जायेगा।

विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने ब्रिटेन के टीवी चैनल चार से इंटरव्यू में कहा कि ईरान में आमजनमत पूरी तरह फिलिस्तीन मामले का समर्थन करता है और फिलिस्तीन के हालिया परिवर्तन के आरंभ से लेकर अब तक ईरानी एकजुट होकर फिलिस्तीन और फिलिस्तीनियों का समर्थन कर रहे हैं। विदेशमंत्री ने कहा कि ईरान में मुसलमानों के अलावा ईसाई और यहूदी भी स्वतंत्ररूप से रह रहे हैं और ईरान की संसद मजलिसे शुराये इस्लाम में उनके भी प्रतिनिधि हैं, यहूदियों का सम्मान किया जाता है किन्तु जायोनी और फिलिस्तीन का अतिग्रहण एक दूसरा मामला है।

विदेशमंत्री से जब यह पूछा गया कि ईरान में लोग चुनावों में भाग नहीं लेते हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस्लामी क्रांति की सफलता के आरंभ से लेकर अब तक हर वर्ष कम से कम एक बार लोगों की भागीदारी से स्वतंत्र ढंग से चुनाव होता है और जो लोग चुनावों में भाग नहीं लेते हैं उनके खिलाफ कुछ नहीं किया जाता है जबकि कुछ पश्चिमी देशों में अगर एक व्यक्ति चुनाव में भाग नहीं लेता है तो अस्थाई तौर पर उसे सामाजिक वंचितता का सामना करना पड़ता है या उसे जुर्माना देना पड़ता है।

विदेशमंत्री ने पिछले साल ईरान में होने वाले उपद्रवों और मानवाधिकार और वास्तविकता खोजी समिति की बैठकों के बारे में कहा कि फिलिस्तीनी बच्चों, महिलाओं और नस्ली सफाये को जारी हुए पांच महीने का समय बीत रहा है और अमेरिका, ब्रिटेन और दूसरे पश्चिमी देश इस्राईल को हथियार दे रहे हैं परंतु कोई भी मानवाधिकार की परिषद और वास्तविकता खोजी समिति के गठन की मांग क्यों नहीं कर रहा है?

इसी प्रकार विदेशमंत्री ने कहा कि यह वही दोहरी डेमोक्रेसी और दोहरा मानवाधिकार है जो आज पश्चिम में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईरान में मानवाधिकार की जड़े ईरानियों की आस्था और उनकी कई हज़ार वर्षीय पुरानी सभ्यता में है और आज ईरान में डेमोक्रेसी और मानवाधिकार ब्रिटेन से बहुत बेहतर है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

 

टैग्स