ग़ज़्ज़ा युद्ध रुकवाने के लिए ईरान आगे आया
(last modified Mon, 20 Nov 2023 12:01:24 GMT )
Nov २०, २०२३ १७:३१ Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा युद्ध रुकवाने के लिए ईरान आगे आया

फ़िलिस्तीनियों पर इस्राईल की ओर से किये जा रहे अत्याचारों को रुकवाने के लिए ईरान ने नया क़दम उठाया है।

राष्ट्रपति ने विश्व के 50 देशों से ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के अपराधों को रुकवाने की मांग की है। 

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने 50 देशों के राष्ट्राध्यक्षों को पत्र भेजकर उनसे कहा है कि ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनियों के अत्याचारों को रुकवाने के लिए विभिन्न मार्गों का प्रयोग किया जाए जिसमें कूटनीति और आर्थिक मार्ग भी शामिल हों। 

अपने पत्र में सैयद इब्राहीम रईसी ने लिखा है कि विश्व के स्वतंत्र देशों विशेषकर इस्लामी देशों से यह अनुरोध है कि वे एकजुट होकर कूटनीतिक और आर्थिक मार्गों से अवैध ज़ायोनी शासन पर दबाव डालें कि वह ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध अपने अत्याचारों को तत्काल रोक दें। 

ईरान के राष्ट्रपति ने इस बात की कड़ी आलोचना की है कि ग़ज़्ज़ा युद्ध के संदर्भ में पश्चिमी सरकारों ने दोहरा मानदंड अपनाया है।  एसे में विश्व के स्वतंत्र देशों को ग़ज़्ज़ा में युद्ध रोकने के लिए इस्राईल पर हर तरह से दबाव डालना चाहिए। 

पिछले 45 दिनों में इस्राईल की ओर से ग़ज़्ज़ा पर की जाने वाली बमबारी और हमलों में 123000 फ़िलिस्तीनी शहीद हुए हैं।  इन हमलों में 30000 से अधिक फ़िलिस्तीनी घायल हो चुके हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।       

टैग्स