शीया-सुन्नी एकता ईरान की नीतिः विलायती
May ३०, २०१६ १९:१४ Asia/Kolkata
ईरान की इस्लामी व्यवस्था की हित संरक्षक परिषद के स्ट्रैटिजिक अध्ययन केन्द्र के प्रमुख ने शीया-सुन्नी एकता को इस्लामी गणतंत्र ईरान की महत्वपूर्ण नीति बताया है।
अली अकबर विलायती ने सोमवार को तेहरान में इंडोनेशिया के सुन्नी धर्मगुरुओं व हस्तियों के एक समूह से मुलाक़ात में इस बात का उल्लेख किया कि शीया-सुन्नी एकता ईरान की नीति है। उन्होंने बल दिया कि ईरान, मुसलमानों के बीच एकता लाने वाले हर क़दम का समर्थन करता है।
अली अकबर विलायती ने मुसलमान देशों में तकफ़ीरी गुटों की उपस्थिति की ओर संकेत करते हुए कहा कि इन आतंकवादी गुटों को मुसलमानों के बीच फूट डालने के लिए मज़बूत किया गया ताकि साम्राज्य को फ़ायदा पहुंचे। (MAQ/N)
टैग्स