Dec १४, २०२३ ११:५२ Asia/Kolkata
  • क्षेत्र की स्थति अनियंत्रित भी हो सकती हैः अब्दुल्लाहियान

ईरान का मानना है कि अगर ग़ज़्ज़ा में युद्ध रोका नहीं गया तो हालात कंट्रोल से बाहर हो सकते हैं। 

विदेशमंत्री अब्दुल्लाहियान कहते हैं कि ग़ज़्ज़ा युद्ध के जारी रहने से क्षेत्र की स्थति नियंत्रण से बाहर हो जाएगी।  ईरान के विदेशमंत्री कहते हैं कि अमरीका को यह बात समझनी चाहिए कि ग़ज़्ज़ा में युद्ध न रुकने से क्षेत्र के हालात अनियंत्रित हो जाएंगे।  

हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने जनेवा में विश्व शरणार्थी सभा की बैठक में इन्डोनेशिया के अपने समकक्ष से भेंटवार्ता की।  उन्होंने इस भेंटवार्ता में कहा कि सबसे पहला विषय ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनियों के हमलों को तत्काल रुकवाना है। 

ईरानी विदेश मंत्री के अनुसार अपने किसी भी लक्ष्य में हासिल न कर पाने की खिसियाहट में अवैध ज़ायोनी शासन, ग़ज़्ज़ा पर लगातार हमले कर रहा है।  इस प्रकार से वह ग़ज़्ज़ा के लिए युद्ध के पश्चात के अपने कार्यक्रम को लागू करने की समीक्षा में लगा हुआ है। 

इस भेंटवार्ता में इंडोनेशिया की विदेशमंत्री ने भी ग़ज़्ज़ा युद्ध को तत्काल रुकवाने के लिए प्रयासों के जारी रहने पर बल दिया।  उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम को सारी प्राथमिकताओं में सर्वोपरि रहना चाहिए।  इसी के साथ उन्होंने बुधवार को महासभा में ग़ज़्जा के संबन्ध में मतदान को संघर्ष विराम कराने के लिए सबसे बड़ा वैश्विक समर्थन बताया।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स