Dec १८, २०२३ १७:५५ Asia/Kolkata
  • ईरानी सेना ने

इस्लामी गणराज्य ईरान की सेना के कमांडर-इन-चीफ़ ने "यासीन" ट्रेनिंग जेट के उड़ान परीक्षणों को नज़दीक से देखा और देश के युवा वैज्ञानिकों की जमकर तारीफ़ भी की।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान की सेना के कमांडर-इन-चीफ़ "मेजर जनरल सैयद अब्दुल रहीम मूसवी" और ईरान के रक्षा मंत्रालय के वायु उद्योग संगठन के सीईओ ब्रिगेडियर जनरल "अफ़शीन ख़्वाजा फ़र्द" और ईरान की वायु सेना के कमांडर "हमीद वहीदी" ने एक प्रस्तुति के साथ प्रशिक्षण जेट "यासीन" के उड़ान परीक्षणों के चरणों का निरीक्षण किया। इस मौक़े पर जनरल "अफ़शीन ख़्वाजा फ़र्द" विमानन उद्योग संगठन, नॉलेज बेस्ड कंपनियों के सहयोग और रक्षा उद्योग के अभिजात वर्ग के प्रयासों से, यासीन जेट को लाने के लिए रक्षा टेक्नोलॉजी के शिख़र पर पहुंचने की कोशिश कर रहा है। ग़ौरतलब है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने जेट विमान की तकनीक में तेज़ी के साथ उन्नति की है और ईरान अलग अलग प्रकार के आधुनिक ड्रोन, जेट और युद्धक विमानों का निर्माण कर रहा है।

ब्रिगेडियर जनरल "अफ़शीन ख़्वाजा फ़र्द" ने कहा कि "यासीन" उन्नत प्रशिक्षण फाइटर जेट में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक देश के विमानन उद्योग की ज़रूरतों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि इस जेट की ट्रेनिंग प्रक्रियाओं और अंतिम मानक परीक्षणों को पूरा करने के बाद, "यासीन" बड़े पैमाने पर उत्पादन तक पहुंच जाएगा। बता दें कि हाल ही में ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रज़ा आशतियानी ने बताया था कि देश में कई बड़े रक्षा प्रोजेक्टों पर बहुत ही गंभीरता के साथ काम चल रहा है उनमें से "यासीन जेट", "कर्रार" ड्रोन और "मजीद" एयर डिफेंस सिस्टम को अत्याधुनिक करना भी शामिल है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स