Jan ०२, २०२४ ११:३५ Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा में बंद गली में पहुंच चुका है इस्राईल, सारे लक्ष्य हुए फेल, प्रतिरोध का लोहा मानती दुनियाः ईरानी विदेश मंत्री

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा है कि ज़ायोनी शासन ने ग़ज़्ज़ा में जो लक्ष्य बनाया था वह बंद गली में पहुंचकर विफल हो गया।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने सोमवार रात तेहरान विश्वविद्यालय में आयोजित "प्रतिरोध के प्रतीकों" को प्रतिमा प्रदान करने के समारोह में कहा कि ज़ायोनी शासन अपने सपनों का पीछा कर रहा है। उन्होंने कहा कि ज़ायोनी अधिकारियों ने यह घोषणा की थी कि वे हमास को जल्द ही नष्ट कर देंगे, लेकिन इस दौरान ऐसा नहीं हुआ। विदेश मंत्री ने कहा कि ज़ायोनियों ने घोषणा की है कि वे सैन्य, वायु, भूमि और समुद्री अभियानों के माध्यम से हमास को निरस्त्र कर देंगे, लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ। अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि अवैध ज़ायोनी शासन ने यह भी घोषणा की थी कि वे तब तक अपना सैन्य ऑपरेशन जारी रखेंगे जब तक सेना के माध्यम से ग़ज़्ज़ा की सुरंगों और अस्पतालों से मौजूद ज़ायोनी क़ैदियों को रिहा नहीं करा लेते। लेकिन उनका यह भी दावा खोखला निकला, अब तक, वे सेना के माध्यम से एक भी इस्राईली क़ैदी को रिहा नहीं करा सके, और उनका जो लक्ष्य था वह अब बंद गली में पहुंच गया और वह पूरी तरह असफल हो चुके हैं।

ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि आज, अवैध ज़ायोनी शासन के शासक और अमेरिकी राजनेता जो हमास के विनाश के बारे में बात करते थे, हमास को संदेश भेज रहे हैं और तीसरे देशों में हमास के साथ बातचीत कर रहे हैं कि युद्ध के बाद ग़ज़्ज़ा का प्रबंधन कैसे किया जाए और फ़िलिस्तीनी और इस्राईली क़ैदियों की अदला-बदली कैसे की जाए। इससे पता चलता है कि प्रतिरोध सही दिशा में आगे बढ़ा है और प्रतिरोध एक बड़ी जीत दिलाने में सक्षम है। अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि हम कामना करते हैं कि सर्वशक्तिमान ईश्वर प्रतिरोध की महिलाओं और पुरुषों के लिए एक निश्चित जीत लाए, और मैं इस अवसर का उपयोग हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम के शुभ जन्म दिवस और नए साल की बधाई देने के लिए करता हूं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स