Jan ०२, २०२४ १४:०३ Asia/Kolkata
  • ईरानी विदेश मंत्री की अंसारुल्लाह के प्रवक्ता से हुई मुलाक़ात, यमन द्वारा अंजाम दी गईं कार्वाहियों की सराहना

इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री ने फ़िलिस्तीनी जनता के समर्थन में यमन के जनांदोलन अंसारुल्लाह के रुख को सराहनीय और अनुकरणीय बताया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, मोहम्मद अब्दुस्सलाम के नेतृत्व में यमन का एक राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल इस्लामी गणराज्य ईरान की आधिकारिक यात्रा पर है। सोमवार शाम को इस प्रतिनिधिमंडल ने तेहरान में इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान से मुलाक़ात की। इस बैठक में विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने यमन में शांति की स्थापना और सनआ और रियाज़ के बीच वार्ता की प्रगति पर ख़ुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान यमनी लोगों के दृढ़ संकल्प और इच्छा का समर्थन करता है और यह समर्थन हमेशा जारी रहेगा।

इस भेंटवार्ता में इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने उत्पीड़ित फ़िलिस्तीनी लोगों के समर्थन में यमन के दृढ़ रुख के प्रति आभार व्यक्त किया। ईरान का दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडल के नेता मोहम्मद अब्दुस्सला ने तेहरान में इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री के साथ बैठक में यमन में शांति प्रक्रिया पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और प्रतिरोध आंदोलन का समर्थन जारी रखने के लिए इस्लामी गणराज्य को धन्यवाद दिया। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स