Jan ०४, २०२४ ०८:२७ Asia/Kolkata
  • शहीद सुलैमानी के मज़ार पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों को अपराधी, सहन नहीं कर पाएः वरिष्ठ नेता

वरिष्ठ नेता ने कहा है कि शहीद सुलैमानी के रास्ते पर चलने वाले, अपराधियों के अपराधों को सहन नहीं करेंगे।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने शहीद क़ासिम सुलैमानी की मज़ार पर शहीद होने वालों के संदर्भ में कहा है किअपराधियों को जान लेना चाहिए कि शहीद सुलैमानी के मार्ग पर चलने वाले कभी भी उनकी नीचता और अपराध को बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

अपने संदेश में आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने कहा है कि यह अपराधी, शहीद सुलैमानी के मज़ार पर श्रंद्धा सुमन अर्पित करने वालों को सहन नहीं कर पाए। 

वरिष्ठ नेता ने कहा कि निर्दोषों के ख़ून से सने हाथों और वे भ्रष्ट एवं दुष्ट दिमाग़, जिन्होंने इस ग़लती को अंजाम दिया है उनको पता होना चाहिए कि इसकी बहुत ही कड़ी प्रतिक्रिया होगी।  सर्वोच्च नेता ने इस आतंकवादी घटना में शहीद होने वालों को श्रद्धांजलि पेश करते हुए घायलों के प्रति सहानुभूति प्रकट की। 

ज्ञात रहे कि बुधवार की शाम तीन जनवरी 2024 को शहीद क़ासिम सुलैमानी की शहादत के संबन्ध में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ईरान के केरमान नगर में शहीद सुलैमानी के मज़ार के मार्ग में दो आतंकवादी विस्फोट हुए जिसमें 103 श्रद्धालु शहीद और 211 अन्य घायल हो गए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स