ओमान सागर में नाम बदलकर चोरी-छिपे भाग रहे अमेरिकी जहाज़ को ईरान ने किया ज़ब्त
ईरान की नौसेना ने अदालत के आदेश के बाद एक अमेरिकी तेल टैंकर को ज़ब्त कर लिया है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान की नौसेना ने गुरुवार को एक बयान जारी करके बताया है कि उसने ओमान के तट से एक “अमेरिकी” जहाज़ को ज़ब्त कर लिया है। इसके साथ ही ज़िब्त किए गए अमेरिकी जहाज़ के बारे में जानकारी सामने आई है कि ज़ब्त किया गया जहाज़ अपना नाम बदलकर दूसरे नाम से ओमान सागर से ईरानी नौसेना के जवानों से बचकर भागने की कोशिश कर रहा था। बता दें कि ज़ब्त किए गए जहाज़ का इस्तेमाल पिछले साल अमेरिका ने अपना तेल चुराने के लिए किया था। इस्लामी गणराज्य ईरान की नौसेना ने अपने एक बयान में कहा है कि, उसने सेंट निकोलस नामक जहाज़ को ज़ब्त कर लिया है, जिसे पहले स्वेज़ राजन कहा जाता था। समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, यह कार्यवाही “स्वेज़ राजन जहाज़ द्वारा किए गए उल्लंघ और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा ईरानी तेल की चोरी” के प्रतिशोध में की गई है। बयान में कहा गया कि, "इस्लामी गणराज्य ईरान की नौसेना ने अदालत के आदेश के अनुसार ओमान सागर में एक अमेरिकी तेल टैंकर को ज़ब्त कर लिया।"
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए