ताज़ा कार्यवाही ईरान का क़ानूनी अधिकारः कनआनी
कनआनी कहते हैं कि ताज़ा कार्यवाही, ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा को ख़तरे में डालने वालों के लिए जवाब है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि आतंकवादियों के मुख्यालय को लक्ष्य बनाना, ईरान का क़ानूनी अधिकार है।
आतंकवादी गुटों और मोसाद के विरुद्ध आईआरजीसी की कार्यवाही के संदर्भ में नासिर कनआनी ने कहा है कि यह कार्यवाही, ईरान की संप्रभुता की रक्षा के उद्देश्य से की गई।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने मंगलवार को, इराक़ के कुर्दिस्तान में ज़ायोनी शासन की गुप्तचर सेवा मोसाद से संबन्धित केन्द्र पर की गई कार्यवाही के संदर्भ में कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, हमेशा ही क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा का पक्षधर रहा है। वह देशों की एकता और उसकी संप्रभुता का सम्मान करता है।
उन्होंने कहा कि शत्रु ने अपने ग़लत समीकरणों के आधार पर ईरानी राष्ट्र के विरुद्ध अपराध किये। कनआनी के अनुसार ताज़ा कार्यवाही, ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा को ख़तरे में डालने वालों के लिए जवाब है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार आतंकवाद, एक वैश्विक चुनौती है। क्षेत्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग के परिप्रेक्ष्य में ईरान, आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष के लिए दृढ संकल्प रखता है।
याद रहे कि इस्लामी क्रांति के संरक्षक बल आईआरजीसी ने अपने एक बयान में कहा है कि ईरान के दुश्मनों के हालिया आतंकवादी अपराधों के जवाब में, जासूसी मुख्यालय और क्षेत्र के कुछ हिस्सों में ईरान विरोधी आतंकवादी समूहों के ख़ुफ़िया ठिकानों को बैलिस्टिक मिसाइलों द्वारा निशाना बनाकर उन्हें नष्ट कर दिया गया।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए