ईरानी गृह मंत्रीः पाकिस्तान के लिए निर्यात बढ़ाने की कोशिश में हैं, चाबहार में 14 मिलियन टन फ़ौलाद पैदा करने का टारगेट
इस्लामी गणराज्य ईरान के गृह मंत्री अहमद वहीदी ने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ अपना आयात और निर्यात बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे दोनों देशों की जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की जनता आपसी रिश्तों को बढ़ाने की इच्छा रखती है।
अहमद वहीदी ने चाबहार में पाकिस्तान निर्यात प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में कहा कि निवेष आकर्षण, टेक्नालोजी आकर्षण, निर्यात में बढ़ावा फ़्री ट्रेड ज़ोन की मुख्य नीतियां हैं।
चाबहार के फ़्री ट्रेड ज़ोन की अपार आर्थिक क्षमताओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह इलाक़ा पेट्रोक्मिकल्ज़ का हब और देश का सबसे बड़ा फ़ौलाद उत्पादक क्षेत्र बन सकता है।
अहमद वहीदी ने कहा कि 14 मिलियन टन फ़ौलाद का उत्पादन हमारा टारगेट है और हम आशा करते हैं कि चाबहार का इलाक़ा देश की अर्थ व्यवस्था के विकास में आइडियल रोल अदा करेगा।
उन्होंने ईरान और पाकिस्तान के बीच आर्थिक गतिविधियों के विकास का हवाला देते हुए कहा कि रीमदान, पीशीन और मीर जावा तीन सीमाएं इस संदर्भ में काफ़ी सक्रिय हैं।
गृह मंत्री ने कहा कि ईरान और पाकिस्तान की सीमाएं दोस्ती की सीमाएं रही हैं और इन सीमाओं से आपसी व्यापार और निर्यात बढ़ने के नतीजे में दोनों देशों के रिश्ते मज़बूत होंगे।
उन्होंने चाबहार बंदरगाह के बारे में कहा कि यह महासागरीय बंदरगाह है और देश का स्ट्रैटेजिक स्थान है और इसके विकास के लिए बड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम हो रहा है।
अहमद वहीदी ने कहा कि यह बंदरगाह इमारात, भारत और चीन के साथ सामान के आदान प्रदान में महत्वपूर्ण है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए