हमने ईरान के जैशुज़्ज़ुल्म आतंकी संगठन को बनाया निशानाः अब्दुल्लाहियान
अमीर अब्दुल्लाहियान कहते हैं कि पाकिस्तान में हमने ईरान के जैशुज़्ज़ुल्म आतंकी संगठन को निशाना बनाया है।
विदेशमंत्री अब्दुल्लाहियान ने विश्व आर्थिक फोरम मंच की वार्षिक बैठक में कहा कि पाकिस्तान में ईरान के हमले का उद्देश्य, ईरान के आतंकवादी गुट जैशुज़्ज़ुल्म को समाप्त करना था।
इस बैठक में बुधवार को ईरान के विदेशमंत्री ने पाकिस्तान में आतंकवाद गुटों पर ईरान के हालिया हमले के संदर्भ में बताया कि इसमें किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को लक्ष्य नहीं बनाया गया बल्कि ईरान के एक आतंकवादी गुट को निशाना बनाया गया।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और इराक़ की शांति एवं सुरक्षा को हम अपनी शांति एवं सुरक्षा मानते हैं किंतु इन देशों में मौजूद उन आतंकवादी गुटों से हम बिल्कुल भी नर्मी नहीं बरतेंगे जो ईरान की शांति व सुरक्षा को ख़तरे में डालते हैं।
अब्दुल्लाहियान का कहना था कि इस्राईल की ओर से जो भी कार्यवाही की जाएगी उसका जवाब हम पूरी शक्ति के साथ देंगे। उन्होंने इराक़ के अरबील में ज़ायोनी जासूसों के ठिकानों पर हमले के संदर्भ में कहा कि इराक़ के कुर्दिस्तान में स्थित मोसाद के अड्डे को लक्ष्य बनाना किसी ही स्थति में इराक़ को लक्ष्य बनाने के अर्थ में नहीं है।
ईरान के विदेशमंत्री ने इस्राईल को इस्लामी गणतंत्र ईरान और इराक़ दोनों का संयुक्त शत्रु बताया। उन्होंने ईरान और इराक़ के शांति समझौते की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस समझौते के आधार पर इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र के अधिकारी, ईरान की सीमा की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध हैं। एसे में ईरान की कार्यवाही, इस्राईल की ओर से इस क्षेत्र के किये जा रहे दुरूपयोग की प्रतिक्रिया में हुई है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए