विदेशमंत्रालय में पाकिस्तान के प्रभारी राजदूत तलब
(last modified Thu, 18 Jan 2024 10:07:06 GMT )
Jan १८, २०२४ १५:३७ Asia/Kolkata
  • विदेशमंत्रालय में पाकिस्तान के प्रभारी राजदूत तलब

आज सुबह पाकिस्तान ने ईरान के सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत के एक सीमावर्ती एक गांव पर हमला किया जिस पर आपत्ति जताने के लिए ईरान ने तेहरान में पाकिस्तान के प्रभारी राजदूत को तलब कर लिया।

पाकिस्तान के इस हमले में चार गैर ईरानी महिलायें और तीन बच्चे मारे गये हैं।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने आज सुबह ईरान के सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत के सरवान नगर के एक गांव पर जो हमला किया ईरानी अधिकारियों ने पाकिस्तान का आह्वान किया है कि वे इस संबंध में तुरंत स्पष्टीकरण दें और आधिकारिक रूप से अपनी आपत्ति जताने के लिए पाकिस्तान के प्रभारी राजदूत को विदेशमंत्रालय में तलब किया गया।

इसी बीच पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में आतंकवाद से मुकाबले के संबंध में ईरान के साथ सहयोग जारी रखने पर बल दिया गया और कहा गया है कि पाकिस्तान ने ईरान की भूमि में पाकिस्तानी आतंकवादियों के ठिकानों को लक्ष्य बनाया है जिसके परिणाम में कुछ आतंकवादी मारे गये।

इसी तरह पाकिस्तानी विदेशमंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम पूरी तरह ईरानी संप्रभुता का सम्मान करते हैं। इसी प्रकार पाकिस्तानी विदेशमंत्रालय की ओर से जारी बयान में आतंकवाद सहित संयुक्त चुनौतियों से मुकाबले पर बल दिया गया और बयान में आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए सदैव वार्ता और सहयोग जारी रहने पर बल दिया गया है।

इसी बीच ईरान के सीमावतर्ती क्षेत्र मीरजावा के एक वरिष्ठ अधिकारी हसन अली शाह ने कहा है कि ईरान और पाकिस्तान के बीच सीमा खुली हुई है और किसी समस्या के बिना मालवाहक वाहनों की आवाजाही और ट्रांज़िट जारी है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स