ईरान ने पाकिस्तानी हमले की निंदा की
(last modified Thu, 18 Jan 2024 11:00:28 GMT )
Jan १८, २०२४ १६:३० Asia/Kolkata
  • ईरान ने पाकिस्तानी हमले की निंदा की

ईरान ने आज सुबह सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत के सरवान नामक सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से किये गये हमले की निंदा की है।

ईरान के सीस्तान व बलोचिस्तान के गवर्नर के राजनीतिक सलाहकार अली रज़ा ने बताया है कि आज सुबह साढ़े चार बजे सीमावर्ती सरवान क्षेत्र के पास कई विस्फोटों की आवाज़ सुनाई दी और उसके बाद जांच- पड़ताल के बाद पता चला कि पाकिस्तान ने ईरान के एक सीमावर्ती गांव को लक्ष्य बनाया है।

अली रज़ा के कथनानुसार इस हमले में तीन महिलायें, चार बच्चे और दो विदेशी गैर ईरानी नागरिक मारे गये हैं।

इसी संबंध में विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने पाकिस्तानी हमले की भर्त्सना की है। नासिर कनआनी ने बताया है कि इस हमले पर आपत्ति जताते और इस संबंध में स्पष्टीकरण देने के संबंध में तेहरान में पाकिस्तान के प्रभारी राजदूत को तलब किया गया है।

इसी संबंध में पाकिस्तान की विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज़ ज़हरा ने भी इस्लामाबाद में साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेन्स में आतंकवाद से मुकाबले के लिए ईरान के साथ सहयोग जारी रखने पर बल दिया और कहा कि ईरान हमारा मित्र व भाई देश है और ईरान अपने पड़ोसी देश की संप्रभुता का सम्मान करता है।

उन्होंने कहा कि हमें तनावों में वृद्धि की कोई इच्छा नहीं है और ईरान और पाकिस्तान के मित्रतापूर्ण संबंधों को देखते हुए उम्मीद की जाती है कि ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जायेगा जिससे क्षेत्र की शांति व सुरक्षा प्रभावित हो।

इसी प्रकार पाकिस्तान की विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता ने बल देकर कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान पाकिस्तान का बहुत अच्छा पड़ोसी देश है और मुझे उम्मीद है कि दोनों देशों के संपर्क चैनल संयुक्त मामलों व समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

इससे पहले पाकिस्तानी विदेशमंत्रालय की ओर से जारी होने वाले बयान में कहा गया था कि पाकिस्तान पूरी तरह ईरान की राष्ट्रीय संप्रभुता का सम्मान करता है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स