Jan १९, २०२४ १३:५८ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान अपने वादे को निभाए, आतंकवादियों को सिर छिपाने की जगह न देः ईरान

इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्रालय ने ईरान-पाकिस्तान सीमा पर एक गांव के ग़ैर-ईरानी नागरिकों पर ड्रोन हमलों की निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि पाकिस्तान अपनी ज़मीन को आतंकवादियों के सुरक्षित स्थान में न बदलने दे।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरान के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान दोनों देशों और ईरान और पाकिस्तान की सरकारों के बीच अच्छे पड़ोसी और भाईचारे की नीति का पालन करता है और दुश्मनों को भाईचारे और अच्छे संबंधों को ख़राब करने की अनुमति नहीं देता है। विदेश मंत्रालय के बयान में यह भी आया है कि ईरान सरकार अपने देश के लोगों की सुरक्षा, संप्रभूता और अखंडता को अपनी रेड लाइन मानता है। ईरान के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि उसे दोस्त और भाईचारे वाले देश पाकिस्तान से पूरी उम्मीद है कि वह अपनी ज़मीन पर सशस्त्र आतंकवादियों को फलने-फूलने और आतंकवादी अड्डों को स्थापित नहीं होने देगा और साथ ही वह ऐसा करके आतंकवाद विरोधी अपनी नीति के वादे पर क़ायम रहेगा। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान को अपनी सीमाओं के भीतर आतंकवादियों को पनाहगाह नहीं बनने देने के अपने वादे का पालन करना चाहिए।

ग़ौरतलब है कि 16 जनवरी को ईरान के सीस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में आईआरजीसी के सीमा सुरक्षा बलों को यह सूचना मिली के आतंकी गुट रास्क की तरह एक और आतंकवादी हमले की योजना बना रहा है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने संभावित हमले को रोकने के लिए सीमावर्ती के आवासीय इलाक़ों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया। जिसके बाद देश के नागरिकों के ख़िलाफ़ किसी भी संभावित आतंकवादी हमले के ख़तरे से निपटने के लिए किलोमीटर दूर मौजूद आतंकवादी गुट के ठिकाने को ध्वस्त करना ईरान की सीमा बलों की ज़िम्मेदारी का हिस्सा था और उन्होंने वही किया। आतंकी गुट के ठिकाने को निशाना बनाकर देश के सुरक्षा बलों ने उसपर मीसाइल दाग़े और उन्हें उनके वास्तविक स्थान तक पहुंचा दिया। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स