Jan २५, २०२४ ११:३६ Asia/Kolkata
  • ईरान और तुर्किए के बीच 10 महत्वपूर्ण समझौतों पर हुए हस्ताक्षर, राष्ट्रपति रईसी और अर्गदोग़ान ने ग़ज़्ज़ा की स्थिति को लेकर भी की चर्चा

इस्लामी गणराज्य ईरान और तुर्किए के बीच क्षेत्रीय मुद्दों, निवेश और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने को लेकर बुधवार को 10 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी बुधवार को तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोगान के निमंत्रण पर एक दिवसीय यात्रा पर अंकारा पहुंचे थे। इस मौक़े पर जहां दोनों देशों के नेताओं ने क्षेत्रीय और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की वहीं ईरान और तुर्किए के बीच 10 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। बुधवार रात दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मुलाक़ात में संस्कृति, मीडिया और संचार, स्वतंत्र व्यापार ज़ोन, रेल और हवाई परिवहन, बिजली, ऊर्जा और आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई। इस बीच राष्ट्रपति रईसी और राष्ट्रपति अर्दोगान की मौजूदगी में दोनों देशों के उच्च अधिकारियों ने 10 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

बता दें कि इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी, आर्थिक और राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल के साथ, ईरान और तुर्किए के बीच आर्थिक सहयोग की उच्च परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए बुधवार सुबह तुर्किए की राजधानी अंकारा के लिए रवाना हुए थे। अंकारा पहुंचने पर, इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी का तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोगान ने तुर्किए के राष्ट्रपति महल "ऑक़ सराए" में औपचारिक रूप से स्वागत किया। इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति ने तुर्किए के राष्ट्रपति के साथ दो घंटे की विशेष बैठक भी की और उसके बाद दोनों की अध्यक्षता में ईरान और तुर्की के बीच उच्च सहयोग परिषद की आठवीं बैठक हुई। रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरान और तुर्किए के बीच आर्थिक सहयोग की उच्च परिषद की सातवीं बैठक 9 जुलाई, 2022 को तुर्किए के राष्ट्रपति की तेहरान यात्रा के दौरान आयोजित की गई थी। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स