Jan २६, २०२४ १७:२४ Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा में शर्मनाक तरीक़े से ज़ायोनी शासन पराजित हो चुका हैः इमाम जुमा तेहरान

तेहरान के इमामे जुमा का कहना है कि अवैध आतंकी इस्राईली शासन ग़ज़्ज़ा पट्टी में शर्मनाक तरीक़े से पराजित हो चुका है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह साफ़ है कि वह तीन महीने से ज़्यादा समय से बेगुनाह फ़िलिस्तीनियों का नरसंहार कर रहा है लेकिन आज तक वह अपने किसी भी एक लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहा है।

सात अक्तूबर 2023 को फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधक संगठनों ने तूफ़ान अलअक़्सा नामक एक आश्चर्यचकित कर देने वाले ऑपरेशन से अवैध आतंकी इस्राईली शासन को भारी नुक़सान पहुंचाया था। अलअक़्सा तूफ़ान ऑपरेशन ने ज़ायोनी शासन के सुरक्षा, राजनीतिक और ख़ुफ़िया सभी सीस्टमों को ध्वस्त कर दिया, जिसके बाद जानकारों का यह मानना है कि अब इस्राईल कभी भी अपनी पुरानी स्थिति पर वापस नहीं लौट पाएगा। प्रतिरोध संगठनों द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही से बौखलाए , खिसियाए और तिलमिलाए इस्राईल ने अपनी हार की भरपाई करने के लिए, ग़ज़्ज़ा पट्टी की घेराबंदी कर ली और अंधाधुंध, बर्बतापूर्ण और पाश्विक हमले शुरु कर दिए। इस्राईल के इन पाश्विक हमलों में अमेरिका समेत कई पश्चिमी देश उसके साथ खड़े हो गए और हर तरीक़े से उसका समर्थन करने लगे। इस बीच इस्राईल ने अब तक 26 हज़ार फ़िलिस्तीनियों को शहीद कर दिया है, जिनमें बड़ी संख्या बच्चों और महिलाओं की है। इन सबके बवाजूद आज तक ज़ायोनी शासन अपने किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने में कामयाब नहीं हो सका है।

ग़ज़्ज़ा में अवैध आतंकी इस्राईली शासन लगातार फ़िलिस्तीनी बच्चों को निशाना बनाता हुआ। 

शुक्रवार को तेहरान के इमामे जुमा हुज्जतुल इस्लाम मोहम्मद जवाद हाज अली अकबरी जुमे की नमाज़ से पहले दिए जाने वाले ख़ुतबे में कहा कि तूफ़ान अलअक़्सा को 110 दिन बीत जाने के बाद आज भी जितनी भी ख़बरें सामने आ रही हैं वह यह दिखाती हैं कि इतने भीषण और बर्बतापूर्ण हमलों के बाद भी अवैध आतंकी इस्राईली शासन आज तक अपने किसी भी लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सका है, जबकि प्रतिरोधक बलों द्वारा उसे लगातार मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है और ऐसे समाचार भी प्राप्त हो रहे हैं कि जो बताते हैं कि ग़ज़्ज़ा में हर मोर्चे पर प्रतिरोध की जीत हो रही है। इमामे जुमा तेहरान ने कहा कि फ़िलिस्तीनी लोग पूरी दृढ़ता के साथ खड़े हैं और ज़ायोनी शासन को भारी नुक़सान पहुंचाने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया को यह जान लेना चाहिए कि आने वाले दिनों में फ़िलिस्तीनी राष्ट्र विजयी होकर इस युद्ध से बाहर निकलेगा। (RZ)    

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स