Feb ०१, २०२४ १६:५२ Asia/Kolkata
  • आतंकवाद का मुक़ाबला करने के लिए ईरान और पाकिस्तान ने किया पक्का इरादा 

पाकिस्तान का मानना है कि ईरान के साथ मिलकर आतंकवाद का उचित ढंग से मुक़ाबला किया जा सकता है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने आतंकवाद को इस्लामाबाद और तेहरान दोनों के लिए संयुक्त चुनौती बताया है।

मुमताज़ ज़हरा बलोच ने गुरूवार को इस्लामाबाद में पत्रकारों को संबोधित करते हुए ईरान के विदेशमंत्री की हालिया पाकिस्तान यात्रा को सफल बताया।  उनका कहना था कि पाकिस्तान और ईरान के भीतर एक-दूसरे के देश के संपर्क सैन्य अधिकारियों की नियुक्ति पर सहमति, किसी भी संयुक्त ख़तरे से मुक़ाबले के लिए उचित क़दम है। 

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने इस्लामी गणतंत्र ईरान को मित्र देश बताते हुए कहा कि दोनो देशों के अधिकारी हमेशा ही विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग में विस्तार पर बल देते आए हैं।  ज्ञात रहे कि ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने 29 जनवरी को पाकिस्तान की यात्रा की थी जहां पर उन्होंने पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंटवार्ताएं कीं।  ईरान से पाकिस्तान की सीमा 900 किलोमीटर से भी अधिक है। 

इसी के साथ ज़हरा बलोच ने फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध ज़ायोनियों की हिंसक कार्यवाही की निंदा की।  उन्होंने ग़ज़्ज़ा युद्ध को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय की ओर से ज़ायोनी शासन के बारे में दिये गए फैसले को तत्काल व्यवहारिक बनाने की मांग की।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स