अब्दुल्लाहियान ने की फ़िलिस्तीनियों के कड़े प्रतिरोध की सराहना
ज़ायोनियों के अत्याचारों के मुक़ाबले में फ़िलिस्तीनियों के कड़े प्रतिरोध की ईरान ने सराहना की है।
ईरान के विदेशमंत्री ने जेहादे इस्लामी के जनरल सकेट्री के साथ वार्ता में ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी अत्याचारों को बंद करवाने की ज़रूरत पर बल दिया है।
हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने ज़ियाद अन्नोख़ाला से ग़ज़्ज़ा के विषय पर टेलिफोनी वार्ता की। उन्होंने ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनियों के अत्याचारों को रुकवाने के लिए क्षेत्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रयासों के जारी रहने की ज़रूरत पर बल दिया है।
ईरान के विदेशमंत्री ने फ़िलिस्तीनियों के लिए मानवताप्रेमी सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही उनके बलपूर्वक पलायन को रुकवाने की भी बात कही। उनका कहना था कि फ़िलिस्तीनियों पर बाहर से कोई भी फैसला थोपा नहीं जा सकता।
इसी के साथ फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध ज़ायोनियों केे अत्याचारों और युद्ध के मुक़ाबले में उनके कड़े प्रतिरोध की अब्दुल्लाहियान ने सराहना की। उनका कहना था कि फ़िलिस्तीनियों को अपने हाथों अपने भविष्य के निर्धारण का पूरा अधिकार है।
इस टेलिफोन वार्ता में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध संगठन जेहादे इस्लामी के जनरल सेक्रेट्री ने ईरान की ओर से फ़िलिस्तीनियों के समर्थन की सराहना की। उन्होंने ग़ज़्ज़ा और पश्चिमी जार्डन में अपने संगठन के प्रतिरोध की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया।
ज़ियाद अन्नोख़ाला का कहना था कि हमको इस बात का भरोसा है कि युद्ध में फ़िलिस्तीनियों को ही विजय हासिल होगी। वे कहते हैं कि फ़िलिस्तीनियों के फौलादी इरादों के मुक़ाबले में ज़ायोनियों को नतमस्तक होना ही पड़ेगा।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए