Feb ०५, २०२४ ०९:०७ Asia/Kolkata
  • ईरान और सऊदी अरब के मज़बूत होते रिश्तों से इस्लाम दुश्मन शक्तियों की बढ़ी बेचैनी!

ईरान के विदेश संबंधों की रणनीतिक परिषद के प्रमुख और तेहरान में सऊदी अरब के राजदूत ने द्विपक्षीय संबंधों के विकास पर ज़ोर दिया है।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, रविवार को इस्लामी गणराज्य ईरान की विदेशी संबंधों की स्ट्रेटेजिक परिषद के प्रमुख डॉक्टर  "सैयद कमाल ख़र्राज़ी" और तेहरान में तैनात सऊदी अरब के राजदूत "अब्दुल्लाह बिन सऊद अलइंज़ी" के बीच हुई एक महत्वपूर्ण मुलाक़ात में दोनों देशों के इन अधिकारियों ने ईरान और सऊदी अरब के बीच संबंधों को और अधिक मज़बूत बनाने की ओर संकेत दिया। डॉक्टर कमाल ख़र्राज़ी और अब्दुल्लाह बिन सऊदी अलइंज़ी ने दोनों देशों के संबंधों को महत्वपूर्ण क्षमताओं के आधार पर विस्तारित करने का संकल्प व्यक्त किया।

इस्लामी गणराज्य ईरान की विदेशी संबंधों की स्ट्रेटेजिक परिषद के प्रमुख डॉक्टर  "सैयद कमाल ख़र्राज़ी"

तेहरान में हुई इस भेंटवार्ता में ईरान की विदेशी संबंधों की स्ट्रेटेजिक परिषद के प्रमुख और और तेहरान में तैनात सऊदी अरब के राजदूत ने ग़ज़्ज़ा पट्टी के लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए इस्लामी देशों के सामूहिक प्रयास पर ज़ोर दिया। इस अहम मुलाक़ात में दोनों देशों के अधिकारियों ने ग़ज़्ज़ा पट्टी की स्थिति, उत्पीड़ित फ़िलिस्तीनी लोगों के ख़िलाफ़ अवैध आतंकी इस्राईली शासन के अपराधों को जल्द से जल्द रोके जाने की आवश्यकता बल दिया। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें  

टैग्स