Feb ०६, २०२४ ०९:०० Asia/Kolkata
  • ईरान की बुनियादी नीति, मुस्लिम देशों को इस्राईल से दूर करना हैः राष्ट्रपति

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने दुनिया के देशों को ज़ायोनी शासन से दूर करने को इस्लामी गणतंत्र ईरान की बुनियादी नीतियों में क़रार दिया है और कहा है कि कुछ मुस्लिम देशों द्वारा इस नीति की उपेक्षा से इस्लामी जगत को भारी नुकसान हुआ है।

ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने सोमवार की शाम सूडान के विदेशमंत्रालय के कार्यवाहक अधिकारी अली अल-सादिक़ अली से मुलाक़ात में सूडान में एक मज़बूत सरकार की स्थापना और इस देश की क्षेत्रीय अखंडता के लिए ईरान के समर्थन का ज़िक्र किया।

उन्होंने तेहरान-ख़रतूम संबंधों को पुनर्जीवित करने के सूडान के अनुरोध का स्वागत किया और इसे खोए हुए अवसरों की भरपाई करने और नए अवसर पैदा करने का आधार माना है।

इस मुलाक़ात में राष्ट्रपति रईसी ने दोनों देशों में मौजूदा क्षमताओं और राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक बातचीत को बढ़ावा देने के लिए ईरान और सूडान के अधिकारियों की आपसी इच्छाशक्ति की ओर इशारा किया।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि अपराधी ज़ायोनी शासन जिसने हमेशा विद्रोह और साज़िश रचकर मुसलमानों की प्रगति को बाधित करने की कोशिश की है, कभी भी इस्लामी देशों का मित्र नहीं हो सकता है और न ही मुस्लिम देशों के विकास और प्रगति में उसकी कोई रुचि है।

राष्ट्रपति रईसी ने ज़ायोनी शासन के साथ संबंधों को सामान्य बनाने में कुछ इस्लामी देशों की कार्रवाई को इन देशों की पहचान और प्रवृत्ति के विपरीत क़रार दिया है।

सूडान के विदेशमंत्रालय के कार्यवाहक अधिकारी अली अल-सादिक़ अली ने भी इस मुलाक़ात में तेहरान के साथ राजनीतिक और राजनयिक संबंधों को बहाल करने के लिए ख़रतूम की तत्परता पर ज़ोर दिया।

सूडान के विदेशमंत्रालय के इस अधिकारी ने अंतर्राष्ट्रीय मंचों और हलकों में सूडान की जनता को इस्लामी गणतंत्र ईरान के राजनीतिक समर्थन की भी सराहना की और तेहरान के साथ संबंधों को विकसित करने में ख़रतूम की रुचि पर जोर दिया और तेहरान के साथ आर्थिक और वाणिज्यिक सहयोग बढ़ाने के लिए अपने देश की तत्परता का एलान किया। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें  

टैग्स