दुनिया कभी भी जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत को भुला नहीं पाएगीः ईरजे इलाही
भारत में ईरान के राजदूत ने कहा है कि उनका देश अब भी आतंकवाद के विरुद्ध अब भी संघर्ष कर रहा है।
भारत की राजधानी नई दिल्ली में इस्लामी क्रांति की 45वीं वर्षगांठ के संबन्ध में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए ईरान के राजदूत ईरजे इलाही ने क्षेत्र में आतंकवाद के विरुद्ध इस्लामी गणतंत्र ईरान के संघर्ष का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद का शिकार इस्लाम गणतंत्र ईरान, आतंकवाद के विरुद्ध निरंतर संघर्ष करता आ रहा है। ईरजे इलाही के अनुसार वह पश्चिमी एशिया में आतंकवादी गुट दाइश के विस्तार की बाधा बना रहा। उनका कहना था कि हमने आतंकवाद का मुक़ाबला करते हुए अपने एक राष्ट्रीय हीरो को खो दिया। इलाही के अनुसार दुनिया कभी भी जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत को भुला नहीं पाएगी।
ईरान के राजदूत का कहना था कि पिछले चार दशकों के दौरान उनका देश थोपे गए युद्ध, हत्याओं, प्रतिबंधों, आर्थिक दबाव और कई प्रकार की अन्य समस्याओं से धिरा रहा है किुंत इसके बावजूद वह सफलता के मार्ग पर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि चाबहार बंदरगाह विशेष महत्व की स्वामी है।
ईरजे इलाही ने भारत और ईरान के प्राचीन संबन्धों का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनो देश प्रचीनकाल से मित्र रहे हैं। उन्होंने भारतीय प्रधानामंत्री नरेन्द्र मोदी और ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी की हालिया मुलाक़ात को दोनो देशों के लिए महत्वपूर्ण घटना बताया।