ईरानी पेट्रोलियम मंत्रीः गैस पाइपलाइन नेटवर्क पर आतंकी हमले में ज़ायोनी शासन का हाथ था
इस्लामी गणराज्य ईरान के पेट्रोलियम मंत्री जवाद औजी ने कहा कि गैस पाइपलाइन में धमाके के दो घंटे के बाद ही संबंधित अधिकारियों और टेक्नीशियनों ने मिलकर पाइपलाइन की मरम्मत की और सप्लाई बहाल कर दी।
उन्होंने बताया कि यह ज़ायोनी शासन की आतंकी हरकत थी जो सफल नहीं हुई क्योंकि मुख्य पाइपलाइन को नुक़सान नहीं पहुंचा बल्कि इसकी कुछ शाखाएं निशाना बनीं।
जवाद औजी ने मंत्रीमंडल की बैठक के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दुश्मन चाहता था कि घरों को की जाने वाली गैस की सप्लाई अवरुद्ध हो जाए लेकिन हमारी पहले से तैयारी थी और दुश्मन की इस दुष्ट हरकत नाकाम बना दिया गया। उन्होंने बताया कि शहरों और गांवों की गैस सप्लाई प्रभावित नहीं होने पायी।
पेट्रोलियम मंत्री ने पाकिस्तान को गैस निर्यात के बारे में बताया कि सातवीं पाइपलाइन असलूए से चाबहार तक बिछा दी गई है इस गैस का एक भाग निर्यात के लिए है। उन्होंने बताया कि यह 56 इंच की गैस पाइपलाइन है जो रोज़ाना 12 करोड़ घन मीटर गैस स्थानान्तरित कर सकती है और इसका एक हिस्सा पाकिस्तान को निर्यात किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने 10 साल पहले यह समझौता किया था लेकिन पाबंदियों की वजह से पाकिस्तानियों ने इस पर काम नहीं किया लेकिन अब पाकिस्तान से बातचीत हुई है और वे इस परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार हैं और हमारी भी तैयारी पूरी है।
उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान इस परियोजना पर काम शुरू कर देगा तो हम भी अपनी गतिविधियां तेज़ करेंगे।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए