ग़ज़्ज़ा युद्ध की समाप्ति के पक्ष में नहीं है अमरीकाः अब्दुल्लाहियान
अमीर अब्दुल्लाहियान कहते हैं कि ग़ज़्ज़ा में जारी युद्ध क्षेत्र की मानवीय स्थति को प्रभावित करेगा।
ईरान के विदेशमंत्री ने कहा है कि अवैध ज़ायोनी शासन, ग़ज़्ज़ा में जातीय सफाया करके क्षेत्र की मानवीय स्थति को अधिक ख़राब बना रहा है।
अमीर अब्दुल्लाहियान ने जनेवा में अन्तर्राष्ट्रीय रेडक्रास सोसाइटी के प्रमुख से मुलाक़ात की। उन्होंने फ़िलिस्तीन में मानवीय स्थति को बहुत अधिक चिंताजनक बताया। ईरान के विदेशमंत्री का कहना था कि अबतक के ग़लत राजनीतिक क्रियाकलाप ही, ग़ज़्ज़ा संकट के हल न होने का कारण रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में ग़ज़्ज़ा में छह लाख से अधिक लोग भुखमरी का शिकार हैं।
उनका कहना था कि अमरीकी पक्ष, युद्ध को कम करवाने के बारे में तो बात करता है लेकिन उसको समाप्त करवाने के पक्ष में दिखाई नहीं देता है। इससे पता चलता है कि अमरीका, ग़ज़्ज़ा युद्ध के समाप्त किये जाने के पक्ष में नहीं है।
उन्होंने अमरीका सहित कुछ देशों की ओर से युद्ध के बाद की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि ग़ज़्ज़ा के संचालन के लिए फ़िलिस्तीनी गुटों के बीच एक कूटनीतिक सहमति बन चुकी है। उनका कहना था कि इस शैली का समर्थन, वास्तव में एक डेमोक्रेटिक शैली के समर्थन के अर्थ में है।
ईरान के विदेशमंत्री अब्दुल्लाहियान कहते हैं कि ग़ज़्ज़ा के परिवर्तन वहां पर एक गंभीर मानवीय संकट की ओर संकेत करते हैं एसे में रफह पर इस्राईल का हमला इस गंभीर संकट को अधिक गहरा बना देगा। उन्होंने कहा कि ईरान, ग़ज़्ज़ा युद्ध को समाप्त कराने के लिए यथासंभव प्रयास जारी रखेगा।