May १०, २०२४ १४:१९ Asia/Kolkata
  • ईरान की संसद मजलिसे शुराये इस्लामी की 12वीं संसद के लिए दूसरे चरण का मतदान
    ईरान की संसद मजलिसे शुराये इस्लामी की 12वीं संसद के लिए दूसरे चरण का मतदान

पार्सटुडे- ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने आज ‏शुक्रवार की सुबह हुसैनिये इमाम ख़ुमैनी रह. में हाज़िर होकर संसद के दूसरे चरण के चुनाव के लिए अपना मत डाला।

इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता जिस समय अपना वोट डाल रहे थे उस समय देश- विदेश के दसियों रिपोर्टर मौजूद थे और देशीय और विदेशी संचार माध्यमों ने उसका सीधा और लाइव प्रसारण किया।

 

इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता ने अपने वोट डालने के बाद चुनाव को लोगों की उपस्थिति, इरादे और फ़ैसले का सूचक बताया।

उन्होंने कहा कि चुनाव में भाग लेना हर उस व्यक्ति का राष्ट्रीय दायित्व है जो देश की प्रगति और उसके बड़े व महान लक्ष्यों के निकट होने का इच्छुक है। इमाम ख़ामेनेई ने अंत में कहा कि जितनी वोटिंग अधिक होगी, संसद उतनी मज़बूत व शक्तिशाली होगी और संसद जितनी मज़बूत होगी देश में काम करने की संभावना उतनी अधिक होगी।

 

ईरान की संसद मजलिसे शुराये इस्लामी की 12वीं संसद के दूसरे चरण का चुनाव आज सुबह आठ बजे आरंभ हुआ। आज के चुनाव में 45 सांसदों के भविष्य का फैसला होगा और इसके लिए देश के 15 प्रांतों में चुनाव आरंभ हुए। आज होने वाले मतदान में 45 सीटों के लिए 90 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जो एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

 

ईरान की संसद मजलिसे शुराये इस्लामी में कुल 290 सीटें हैं जिनमें से कुछ अल्पसंख्यक धर्मों के मानने वाले से विशेष हैं। ईरानी संविधान की 64 वीं धारा के अनुसार ज़रतुश्तियों व पार्सियों, यहूदियों, ईसाईयों, अस्सीरियन्स, कैल्डिनियस, और उत्तर और दक्षिण के ईसाईयों के प्रतिनिधि ईरानी संसद में होते हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

 हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

 फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स