May २३, २०२४ १६:४९ Asia/Kolkata
  • ब्रितानी पत्रकार ने पश्चिमी लोगों को संबोधित करते हुए कहाः रईसी से नफ़रत के बारे में जो कुछ आप से कहा गया है वह झूठ है
    ब्रितानी पत्रकार ने पश्चिमी लोगों को संबोधित करते हुए कहाः रईसी से नफ़रत के बारे में जो कुछ आप से कहा गया है वह झूठ है

पार्सटुडे- ब्रितानी लेखक और पत्रकार Richard Medhurst ने ईरान के शहीद राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी की शवयात्रा में दसियों लाख लोगों की उपस्थिति की ओर संकेत किया और ईरान के शहीद राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ पश्चिमी संचार माध्यमों के झूठ की आलोचना की।

ब्रितानी पत्रकार Richard Medhurst ने सोशल साइट "एक्स" पर लिखा कि मैं ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति की शवयात्रा में भाग लेने के लिए तेहरान में हूं, लाखों लोग सड़कों पर हैं। उन्होंने पश्चिमी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति रईसी से नफ़रत के बारे में पश्चिमी संचार माध्यमों ने जो कुछ आप से कहा है वह झूठ है। उनका निधन पूरी दुनिया के लिए क्षति है।

तेहरान के लाखों लोगों ने कल बुधवार को अपने शहीद राष्ट्रपति की शवयात्रा में भाग लिया।

ईरान के शहीद राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी, विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान और उनके साथ एक प्रतिनिधिमंडल रविवार 19 मई को पूर्वी आज़रबाईजान में "क़ीज़क़लये सी" नामक बांध के उद्घाटन और "ख़ुदा आफ़ेरीन" बांध के विकास से संबंधित परियोजना के लिए गये थे। इन बांधों से ईरान और आज़रबाइजान दोनों संयुक्त रूप से लाभ उठायेंगे। वहां होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति, विदेशमंत्री और उनके साथ प्रतिनिधिमंडल ख़राब मौसम के शिकार हो गये और जिस हेलीकाप्टर में राष्ट्रपति ,विदेशमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल के कुछ दूसरे लोग सवार थे वह दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया और उसमें सवार सभी लोग शहीद हो गये। MM

कीवर्ड्सः सैयद इब्राहीम रईसी कौन हैं? ईरान में हेलीकाप्टर हादसा, पश्चिमी संचार माध्यम, मानसिक व मनोवैज्ञानिक युद्ध

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

 हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

 फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स