Jun २४, २०२४ १४:०१ Asia/Kolkata
  • बांग्लादेश के राजदूतः क्षेत्र में कोई भी देश ईरान से प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकता

पार्सटुडे- ईरान में बांग्लादेश के राजदूत ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान श्रमबल और प्राकृतिक स्रोतों से समृद्धि है जिसके कारण क्षेत्र में कोई भी देश उसका प्रतिस्पर्धी नहीं है।

ईरान में बांग्लादेश के राजदूत मंज़ूर करीम ख़ान चौधरी ने कहा कि दोनों देशों के एतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं और अतीत में ईरानी व्यापारी बांग्लादेश में आर्थिक गतिविधियां करते थे।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के किरमानशाह प्रांत में ईरानी व्यापारियों के साथ एक बैठक में मंज़ूर करीम ख़ान चौधरी ने कहा कि ईरान एक धनी देश है अलबत्ता न केवल प्राकृतिक स्रोतों से समृद्ध होने के कारण बल्कि योग्य व सक्षम श्रमबल होने के कारण क्षेत्र में कोई भी देश ईरान से प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकता।

 

उन्होंने कहा कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के सत्ता में आने और अमेरिकी प्रतिबंध से पहले ईरान और बांग्लादेश के बीच व्यापार अधिक था और मुझे उम्मीद है कि जो स्थिति व हालात हाथ से चले गये हैं उन्हें दोबारा ज़िन्दा व बहाल किया जायेगा।

  

किरमानशाह प्रांत में ईरानी व्यापारियों के साथ बैठक में बांग्लादेशी राजदूत

ईरान में बांग्लादेशी राजदूत ने किरमानशाह के व्यापारियों को भी संबोधित करते हुए बल देकर कहा कि अलबत्ता ये सरकारें नहीं हैं जो व्यापार करती हैं बल्कि देशों के निजी क्षेत्र व विभाग हैं जो अधिक व्यापार व लेनदेन करते हैं और उनके मध्य घनिष्ठ संबंध स्थापित किया जाना चाहिये।

 

मंज़ूर करीम ख़ान चौधरी ने इसी प्रकार ईरान के किरमानशाह प्रांत को इतिहास और प्राचीन संस्कृति की ज़मीन के रूप में याद किया और कहा कि बांग्लादेश में ईरानी संस्कृति की अच्छी पहचान है मिसाल के तौर पर हमारे देश में अधिकांश लोग किरमानशाह को शीरीन और फ़रहाद की सरज़मीन के रूप में जानते व पहचानते हैं। MM

 

कीवर्ड्सः ईरान के ख़िलाफ़ अमेरिकी प्रतिबंध, ईरान की स्थिति, ईरान और बांग्लादेश का सहयोग, किरमानशाह प्रांत, ईरान की आर्थिक संभावनायें

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स