Jun २६, २०२४ १६:१७ Asia/Kolkata
  • ईरान के राष्ट्रपति चुनाव के कैंडीडेट्स ने चौथी टीवी बहस में क्या क्या कहा?

पार्स टुडे- इस्लामिक रिपब्लिक आफ़ ईरान में प्रेज़िडेंशियल इलेक्शन के 6 उम्मीदवारों के बीच सोमवार की शाम चौथी टीवी बहस हुई। डिबेट का बहस राजनैतिक मुद्द था आज की दुनिया में ईरान की पोज़ीशन।

मसऊद पिज़िशकियान, मुहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़, सईद जलीली, अली रज़ा ज़ाकानी, अमीर हुसैन क़ाज़ीज़ादे हाशेमी, मुसतफ़ा पूर मुहम्मदी चौदहवें राष्ट्रपति चुनाव के छह उम्मीदवार हैं जिन्होंने इस विषय पर अपने अपने विचार रखे।

पार्स टुडे की इस रिपोर्ट में हम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की टिप्पणियों के कुछ भागों पर एक नज़र डालेंगे।

क़ालीबाफ़ः हमारी होम पालीसियां हमारी विदेश नीति की कड़ियां हैं

इस टीवी डिबेट में लकी ड्रा के ज़रिए यह तय किया जाता है कि कौन कैंडीडेट किस नंबर पर बोलेगा। पहला नंबर मुहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़ का था।

उन्होंने विषय पर बोलते हुए कहा कि हमें कामयाबी के लिए एक कंसेन्सस बनाना पड़ेगा और इसके लिए हमें देश के भीतर एकता को सुनश्चित करना होगा। क्योंकि यह कंसेन्सस देश के भीतर और देश के बाहर दोनों जगह होना चाहिए और हमारी गृह नीतियां हमारी विदेश नीति से जुड़ी अहम कड़ियां हैं।

क़ालीबाफ़ का कहना था कि पाबंदियों को बेअसर बनाने के लिए हमारे पास बहुत सारे अवसर मौजूद हैं। यूरेशिया, शंघाई और ब्रिक्स में बहुत बड़े अवसर हैं। नए उभरते हुए देशों के साथ हमने 24 अरब डालर के समझौते कर रखे हैं जिनमें कुछ आगे बढ़ रहे हैं तो कुछ रुके हुए हैं। यह वो देश हैं जो अमरीका के विरोधी हैं और हमारे साथ काम करना चाहते हैं।

क़ालीबाफ़ ने कहा कि हम पाबंदियां हटवाने के लिए कोशिश करेंगे और हम स्ट्रैटेजिक क़ानून के 6छठें बिंदु के अनुसार अपना अधिकार हासिल करेंगे, पाबंदियों को नाकाम बनाएंगे और आर्थिक विकास पर ध्यान केन्द्रित करेंगे।

पिज़िश्कियानः रक्षा व डिटरेंस पावर देश का गौरव है

इसके बाद नंबर मसऊद पिज़िश्कियान का था। उन्होंने कहा कि हमें एक दूसरे का हाथ थाम कर दुनिया के साथ अपनी मुश्किलों को हल करना होगा। पिज़िश्कियान ने कहा कि हमारी रक्षा पावर और डिटरेंस जो सेना और सिपाहे पासदारान ने पैदा की है हमारे लिए गर्व की बात है। हमारी ड्रोन और मिज़ाइल पावर की वजह से दूसरे हमारे ख़िलाफ़ कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

काज़ीज़ादेः राष्ट्रपति रईसी की सरकार में तेल की बिक्री में काफ़ी वृद्धि हुई

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार क़ाज़ीज़ादे हाशेमी ने कहा कि अमरीकियों ने ख़ुद यह बात मानी है कि राष्ट्रपति रईसी की सरकार ने 80 अरब डालर का तेल बेचा और रईसी सरकार ने कोरोना काल में दो तीन महीने की लगातार मेहनत से बीमारी के प्रसार पर क़ाबू पा लिया था।

क़ाज़ीज़ादे ने राष्ट्रपति रईसी की सरकार में तेल की बिक्री में आने वाली वृद्धि की बात करते हुए कहा कि आज अमरीकी सेनेटर अपने देश के विदेश मंत्री ये ईरान का तेल निर्यात बढ़ने के विषय पर सवाल करते हैं तो अमरीकी विदेश मंत्री कहते हैं कि रईसी पुख़्ता इरादे के इंसान थे।

पूर मुहम्मदीः विदेश नीति दरअस्ल गृह नीति से जुड़ी हुई कड़ी है

कैंडीडेट मुसतफ़ा पूर मुहम्मदी ने कहा कि विदेश नीति हमारी गृह नीति से जुड़ी हुई कड़ी है अगर हम देश के भीतर मज़बूत बने रहेंगे तो दुनिया के सामने अपने लक्ष्यों को रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि 45 साल से इमाम ख़ुमैनी और ईरानी राष्ट्रपति की पुकार विश्व व्यापी हो गई और आज फ़िलिस्तीनी जनता के बारे में ईरान के स्टैंड की सत्यता को सबने मान लिया।

जलीलीः विदेश नीति से देश की जनता के हित पूरे किए जाएं

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सईद जलीली ने कहा कि इलाक़े में कई देशों से हमारा बहुत अच्छा सहयोग रहा है तो अब इन देशों से हमारा आर्थिक लेनदेन भी उसी तरह व्यापक स्तर पर होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ईरानियन नेशन के पास बहुत अधिक क्षमताएं हैं, विदेश नीतियों में ईरान के हित पूरे होने चाहिए। जलीली ने कहा कि विदेश नीति में बड़े अवसर हैं, श्रीलंका से हमने 500 मिलियन डालर की इंजीनियरिंग सर्विसेज़ की डील की, इसी तरह हम दूसरे देशों के साथ भी काम कर सकते हैं।

ज़ाकानीः दुनिया में ईरान की जियोपोलिटिकल स्थिति से उसे नई बुलंदी मिलनी चाहिए

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार अली रज़ा ज़ाकानी ने कहा कि हमारे पास अपार क्षमताएं और अवसर हैं, हमारे दुशमन भी मानते हैं कि इस इलाक़े में ईरान एक बड़ी ताक़त है। सच्चा वादा सैनिक आप्रेशन के बाद तो समीकरण ही बदल गए हैं।

ईरान में राष्ट्रपति शहीद इब्राहीम रईसी की शहादत के बाद समय से पहले चुनाव कराए जा रहे हैं।

 

कीवर्ड्ज़ः ईरान में राष्ट्रपति चुनाव, ईरान में राष्ट्रपति चुनाव की टीवी डिबेट्स, सैयद इब्राहीम रईसी, ईरान में चुनाव

 

टैग्स