Jun ०६, २०२४ १३:०८ Asia/Kolkata
  • ईरान की राष्ट्रीय धावक टीम पश्चिम एशिया में चैंपियन
    ईरान की राष्ट्रीय धावक टीम पश्चिम एशिया में चैंपियन

ईरान की राष्ट्रीय धावक टीम पश्चिम एशिया में चैंपियन

पार्सटुडे- इस्लामी गणतंत्र ईरान की धावक टीम पश्चिम एशिया में होने वाले मुक़ाबले में चैंपियन हो गयी।

पश्चिम एशिया में दौड़ने का मुकाबला 29 मई से दो जून तक इराक़ के बसरा नगर में आयोजित हुआ।  

इन मुक़ाबलों में इस्लामी गणतंत्र ईरान की धावक टीम 21 स्वर्ण पदक, 16 रजत पदक और 3 कांस्य पदक हासिल करके चैंपियन रही।

मेज़बान इराकी टीम भी ने इन मुकाबलों में 9 स्वर्ण पदक, 13 रजत पदक और 17 कांस्य पदकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि क़तर भी इन मुकाबलों में 6 स्वर्ण पदक, 2 रजत और 4 कांस्य पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

ईरानी महिलाओं ने इन मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया इस प्रकार से कि उन्होंने जो 40 पदक हासिल किये जिसमें 17 स्वर्ण पदक, 12 रजत पदक और 2 कांस्य पदक थे और चार राष्ट्रीय रिकार्ड भी बदले।

मर्दों के मुकाबलों में भी ईरान की मिल्ली पुशान टीम ने चार स्वर्ण पदक, चार रजत पदक और 1 कांस्य पदक हासिल किया।

 

इस्लामी गणतंत्र ईरान की धावक राष्ट्रीय टीम और उसके सदस्यों की तस्वीर

इस्लामी गणंत्र ईरान की धावक टीम के चालिस खिलाड़ी इन मुकाबलों में मौजूद थे। MM

कीवर्ड्सः ईरान में महिलाओं का खेल, ईरान में महिलाओं की स्थिति कैसी है? ईरानी महिलाओं की कामयाबी, हिजाब के साथ खेल, ईरान में दौड़

 

टैग्स